Site icon चेतना मंच

Himachal News : शिमला में घर में आग लगने से नाबालिग की मौत

Himachal News: Minor killed in house fire in Shimla

Himachal News: Minor killed in house fire in Shimla

 

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू अनुमंडल में दो मंजिला इमारत में आग लगने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी और सात अन्य लोग झुलस गये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टोडसा गांव निवासी सोहन लाल के दो मंजिला घर में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात को आग लग गयी।

Himachal News :

 

अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़के की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।वहीं, एक अन्य घटना में, कुमारसेन अनुमंडल स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार तड़के आग लगने से लकड़ी का डिपो जलकर खाक हो गया।अधिकारियो के मुताबिक, आग सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी। जिसे बुझाने के लिए कुमारसेन, झाकड़ी और रामपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। वहीं, रामपुर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

GHAZIABAD NEWS: कनावनी में धमका जीडीए का पीला पंजा

Exit mobile version