Friday, 3 May 2024

बजट से पहले स्टॉक मार्किट में भारी उछाल, मार्किट खुलते ही सेंसक्स ने मारी इतनी छलांग

Stock Market Update : जल्द देश में इस साल के बजट का ऐलान होने वाला है, लोकिन इससे पहले ही…

बजट से पहले स्टॉक मार्किट में भारी उछाल, मार्किट खुलते ही सेंसक्स ने मारी इतनी छलांग

Stock Market Update : जल्द देश में इस साल के बजट का ऐलान होने वाला है, लोकिन इससे पहले ही स्टॉक मार्किट में भारी ऊछाल दिख रहा है। आने वाले दो दिन में अंतरिम बजट यानि  Interim Budget 2024 को संसद में पेश किया जाना है उससे पहले ही स्टॉक मार्किट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को बाजार के खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी रफ्तार देखी गई है। एक तरफ जगां बीएसई (BSE) का शेयर 30 रहा तो वहीं सेंसेक्स में 600 तक की लंबी उछाल देखी गई, इसके साथ ही एनएसई की निफ्टी ने भी 150 अंकों के साथ छलांग लगाई है।

Stock Market Update In Hindi 

तेज रफ्तार में बढ़ी निफ्टी 

आपको बता दें बीएसई (BSE) के सेंसेक्स की तरह ही स्टॉक मार्किट के दूसरे प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में भी बढ़ी तेजी देखने को मिली। यह 124.90 अंक या 0.58 फीसदी चढ़कर ओपन हुआ और सुबह 9.26 बजे पर 177.45 अंक या 0.83 फीसदी की उछाल भरते हुए 21,530.25 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 21,352 पर क्लोज हुआ था। जिसके बाद आज (29 जनवरी) के दिन निफ्टी में भारी उछाल देखी गई ।

सेंसक्स ने भी मारी भारी उछाल

इस रेस में सेंसक्स भी पीछे नहीं रहा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Snesex) स्टॉक मार्किट के खुलते के साथ ही 400 अंक की तेजी के साथ 70,968.10 के स्तर पर खुला और खुलने के साथ ही इसमें काफी तेजी देखने को मिली। कुछ ही मिनटों के कारोबार में यह सुबह 9.26 बजे पर 627.64 अंक या 0.89 फीसदी की लंबी छलांग लगाते हुए 71,328.31 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं इससे पहले बीती 25 जनवरी को सेंसक्स 70,700.67 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

बीएसई पर इन शेयरों में दिखी उछाल

जानकारी के अनुसार बीएसई (BSE) पर 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा के स्टॉक में देखने को मिली रही है, जो 2.77 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा PowerGrid (2.32%), ICICI Bank (1.83%), KotakBank (2.30%), Axis Bank (1.63%),  NTPC (1.81%) और Reliance (1.57%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

जल्द पेश होगा अंतरिम बजट

स्टॉक मार्किट में दिख रहे उछाल के अलावा 1 फरवरी 2024 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करने वाली है। वहीं पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा। यह बजट भारत की पूर्मकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप निर्मला सीतारमण का लगातार छठा बजट होने वाला है। हालांकि, उन्होंने पहले ही यह सरकार की तरफ से यह इशारा किया जा रहा है कि इस मिनी बजट में देश को कुछ बड़ा नहीं मिलने वाला है।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post