Saturday, 18 January 2025

Seema Haider Case: सीमारेखा लांघकर घुसपैठ करती कई सीमाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Seema Haider Last Update: पिछले कई दिनों से सीमा हैदर (Seema Haider) चर्चा में हैं, इसकी वजह उनका अवैध तरीके…

Seema Haider Case: सीमारेखा लांघकर घुसपैठ करती कई सीमाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Seema Haider Last Update: पिछले कई दिनों से सीमा हैदर (Seema Haider) चर्चा में हैं, इसकी वजह उनका अवैध तरीके से पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आना है। पाकिस्तान की सीमा अपने प्रेमी सचिन (Sachin) के साथ रहने के लिए अपने पति को छोड़कर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते नोएडा आ गई थी। लेकिन ये ऐसा इकलौता मामला नहीं है, इसके बाद ऐसे कई और मामले सामने आ चुके हैं, जब कोई युवती घुसपैठ (infiltrate) करके अवैध तरीके से भारत आ गई हो।

इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh) से दो युवतियां सपला अख्तर (Sapla Akhtar) और जूली (Julie) भी भारत में आकर रह चुकी हैं और हैरानी की बात है कि किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई। इन केसों से ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या हमारे देश में घुसपैठ करना इतना आसान हो गया कि कोई भी सामान्य व्यक्ति आराम से सुरक्षा व्यवस्था (security system) को धत्ता बता कर घुस आए, लम्बे समय तक रहता रहे और किसी को पता ही न चले? इन केसों ने हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं?

Seema Haider Last Update:

ऐसे केसों का आना चिंता का विषय

चेतना मंच हिन्दी न्यूज़ के अनुसार पिछले दिनों सामने आए ये वो मामले हैं, जो किसी न किसी कारण सामने आ चुके हैं। लेकिन ऐसे और न जाने कितने मामले होंगे, जिनमें कोई विदेशी घुसपैठ कर हमारे देश में दाखिल हुआ हो, और अभी भी रह रहा हो? हम उससे अभी भी अंजान हों। इससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था संदेह के घेरे में आ गई है। जब कोई सामान्य नागरिक इतनी आसानी से हमारे देश में दाखिल हो सकते हैं, तो फिर विदेशी एजेन्टों के लिए तो ये और भी आसान होगा। उनके लिए तो ये बाएँ हाथ का खेल होगा।

इसलिए इस जटिल समस्या को गंभीरता से लेते हुए हमारी सरकार और जाँच एजेंसियों को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है। अगर इसी तरह विदेशी लोग आसानी से घुसपैठ करते रहे तो देश की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इसलिए सरकार और देश की जाँच एजेंसियों को इस दिशा में काम कर सुधार लाने की आवश्यकता है। नहीं तो हमारे देश में सुरक्षा के क्षेत्र में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Seema Haider
सीमा हैदर सचिन के साथ

Seema Haider Last Update: कई और सीमा भी हो सकती हैं अभी भी छिपी हुई?

सीमा हैदर, सपला अख्तर और जूली तो वो केस हैं, जो किसी कारण प्रकाश में आ गए हैं, ऐसी कई और सीमा अभी भी देश में छिपी हो सकती हैं। जिनके बारे में किसी को अभी तक पता ही न हो। जोकि देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकती हैं। क्योंकि क्या पता इनमें से कोई विदेशी एजेंट हो? जो हमारे देश से जरूरी सूचनाएं और जानकारी दुश्मन देश तक पहुँचा सकती है।

हम ये नहीं कह रहे कि ऐसी सारी महिलाएं जासूस (Agent) हैं। हो सकता है ये महिलाएं वास्तव में प्रेम के कारण ही सीमा लांघ कर भारत आईं हों, लेकिन ऐसे मामलों में मानवीय संवेदनाओं से ऊपर उठकर देखने कि जरूरत है, क्योंकि ये देश कि सुरक्षा से जुड़े मामले हैं और इसमें कतई समझौता नहीं किया जा सकता है। देश की सुरक्षा ही हमारे लिए सर्वोपरि है।

#seemahaider #seemahaidercase #pakistan #bangladesh #sasplaakhtar #julie #sachin

अगली खबर

Chamoli News : उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट फैलने से हुआ बड़ा हादसा, 10 की मौत

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Related Post