Monday, 14 October 2024

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया, लगे कई संगीन आरोप

Bobby Kataria : मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। ऐसे में सोमवार…

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया, लगे कई संगीन आरोप

Bobby Kataria : मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। ऐसे में सोमवार को बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को मानव तस्करी और धोखाधड़ी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि Bobby Kataria ने कई लोगों के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।

Bobby Kataria

विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी और भारतीयों को साइबर ठगों के हवाले करने के लिए यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम के अलावा अन्य शहरों में भी ऑफिस खोले हुए हैं। बॉबी कटारिया पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कटारिया लोगों को विदेश में काम करने का लालच देकर उनके साथ फ्रॉड किया करता था। सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने Bobby Kataria को मानव तस्करी के मामले में अरेस्ट कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मंगलवार को बॉबी को अदालत ने तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

युवाओं को बनाया धोखाधड़ी का शिकार

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में Bobby Kataria के पास से 20 लाख रुपए कैश, कुछ दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) का कहना है कि, ‘आरोपी बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।’ पुलिस ने बताया कि कटारिया पिछले साल से मानव तस्करों के एक बड़े गिरोह में शामिल है और उसके किसी अंतरराष्ट्रीय गैंग से भी संबंध हो सकते हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कटारिया ने कई बेरोजगार युवाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया। वह अपनी एक दोस्त के साथ अवैध धंधा चला रहा था।

मार-पीटकर कर छीना पासपोर्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार Bobby Kataria के अलावा इस सिंडिकेट से जुड़े 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित युवकों का आरोप है कि जिस कंपनी में उन्हें बंधक बनाया गया, वहां करीब 150 भारतीय इसी तरह मानव तस्करी कर लाए गए थे। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बॉबी कटारिया जैसे अन्य लोगों ने नौकरी का झांसा देकर भेजा। इन लोगों से मारपीट की गई और पासपोर्ट छीनकर साइबर फ्रॉड के लिए मजबूर किया गया।

जॉब का झांसा देकर ऐंठता था पैसे

रिपोर्ट के मुताबिक Bobby Kataria का सिंडिकेट भारत के अलावा थाइलैंड, वियतनाम और कंबोडिया तक फैला हुआ है। भारत में ये रैकेट महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, यूपी और बिहार जैसे कई राज्यों में फैला हुआ था। बॉबी कटारिया के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग से लेकर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने 8 FIR दर्ज की थी। आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर युवाओं को नौकरी का लालच देकर विदेश भेजते थे। युवाओं को लाओस, गोल्डन ट्राइंगल SEZ और कंबोडिया में फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने के लिए दबाब बनाया जाता था। ये कॉल सेंटर विदेशी नागरिक चला रहे थे। इन कॉल सेंटरों के जरिए क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट के नाम पर ठगी और हनी ट्रैप जैसी अवैध गतिविधियां हो रही थी।

रेव पार्टी में आया इस दिग्गज अभिनेत्री का नाम, पुलिस ने शुरू की जांच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post