Saturday, 11 May 2024

राजौरी मुठभेड़ में पाकिस्तानी IED एक्सपर्ट सहित दो आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

इस गोलीबारी में राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए अब तक सेना के पांच जवान शहीद हो गए

राजौरी मुठभेड़ में पाकिस्तानी IED एक्सपर्ट सहित दो आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

Jammu and Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के घने जंगलों वाले क्षेत्र में बुधवार को आतंकियों के क्षिपे होने की सूचना मिलने पर सेना की  टीम ने इस क्षेत्र को सील कर दिया। और सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने अचानक सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए आतंकियों से लोहा लेना शुरू किया। इस गोलीबारी में राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए अब तक सेना के पांच जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते 28 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान बुधवार को सेना ने अपने चार जवानों को खो दिया था। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। गोलीबारी में एक और जवान शहीद हो गया है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 5 जवान जान गंवा चुके हैं।

IED एक्‍सपर्ट था एक पाकिस्‍तानी आतंकी

जो आतंकी मारे गए हैं उनमें मारे गए एक आतंकी का नाम कारी है। कारी पाकिस्तानी नागरिक और IED एक्‍सपर्ट था। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर ट्रेंड किया गया था। इन दोनों के अलावा अभी और भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना है और सेना के जवान लगातार इन्‍हें खोजने का प्रयास कर रहे हैं। कारी लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय था। उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। कारी नामके इस आतंकी को जम्मू में आतंकवाद को दोबारा फैलाने के लिए भेजा गया था। वह गुफाओं से छिपकर काम करने वाला ट्रेंड स्नाइपर भी रहा था।

सेना के पांच जवान हुए शहीद

बुधवार 22 नवंबर को मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद थे। इसके बाद गुरुवार को भी एक जवान शहीद हो गया। हालांकि सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया। और उन्‍हें वहां पहुंचा दिया जहां उनका सही स्‍थान था।

Jammu and Kashmir Encounter news in hindi

घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया था

सेना और स्‍थानीय पुलिस की संयुक्‍त टीम के साथ आतंकियों की मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई थी। इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने न्‍यूज एजेंसी को जानकारी दी कि राजौरी जिले के धर्मसाल के जंगल वाले क्षेत्र बाजीमल में सुबह आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही टीम उनके नजदीकय पहुंची, छिपे बैठे आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। इसके बाद सेना और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो चुके हैं। हालांकि सेना ने भी दो आतंकियों को मार गिराया है।

इस साल दस जवान शहीद हुए

>1 जनवरी 2023: राजौरी के डांगरी गांव में दो विदेशी आतंकियों की फायरिंग और IED ब्लास्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोग मारे गए थे। इनमें दो नाबालिग थे।

>20 अप्रैल 2023: पूंछ जिले की मेंढार तहसील के भट्‌टा दुरियन इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।

>5 मई 2023: राजौरी के कांडी में आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें पांच आर्मी पैरा कमांडो शहीद हुए और एक मेजर घायल हो गए।

>18 जुलाई 2023: पूंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सिंधारा टॉप इलाके में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।

बैंक्वेट हाल मालिक का गायब बेटा अपनी ही गाड़ी में मिला खून से सराबोर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post