Monday, 7 October 2024

सामने आई राजस्थान पुलिस की शर्मनाक हरकत, वायरल वीडियो

Rajasthan News : राजस्थान के भीलवाड़ा से पुलिस की दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा…

सामने आई राजस्थान पुलिस की शर्मनाक हरकत, वायरल वीडियो

Rajasthan News : राजस्थान के भीलवाड़ा से पुलिस की दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जिसमें राजस्थान पुलिस एक शख्श से अपनी ही दाढ़ी को नोचने के लिए बोल रही है, साथ ही इस दौरान उससे पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजस्थान के भीलवाड़ा के एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा एएसआई (ASI) और कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना इलाके की है। प्रताप नगर पुलिस ने गुलाबपुरा के रहने वाले आरोपी सुरेश गुर्जर को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी सुरेश को थाने ले जाने से पहले किसी दूसरी जगह ले गई और उसे रोड पर बिठाकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। इस दौरान थाना इंचार्ज सुगन सिंह ने आरोपी बदमाश को अपनी दाढ़ी नोचने को कहा। जिसपर बदमाश गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और दाढ़ी नोचते रहने को कहा। इसी हालत में पुलिस वाले उससे पूछताछ करते रहे। जिसका एक वीडियो भी बनाया गया।

एसएचओ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो बनाकर एसएचओ ने अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे शेयर भी किया था। वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि कैसे पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे दाढ़ी के बाल नोचने को मजबूर कर रही है। इस दौरान पुलिस की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि जल्दी बाल उखाड़… उखाड़ता रह… वहीं आरोपी भी रोते हुए अपने साथियों के नाम बता रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत ने थाना अधिकारी सुगन सिंह को लाइन हाजिर किया है, वहीं एएसआई महेंद्र और कांस्टेबल बनवारी लाल को सस्पेंड कर दिया है। तीनों को उदयपुर पुलिस लाइन मुख्यालय भेजा गया है।

वीडियो देख भड़के विधायक

वहीं राजस्थान पुलिस के इस वीडियो के सामने आने के बाद भीलवाड़ा विधायक उदयलाल भड़ाना ने भी एसपी से मुलाकात कर इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके बाद एसपी ने तुरंत मामले में संज्ञान लिया है। साथ ही विधायक भड़ाना ने पुलिस के इस शर्मनाक एक्शन पर कहा है कि आरोपी सुरेश गुर्जर अगर किसी मामले में दोषी या आरोपी है भी तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से कानून के पक्ष में हैं। यह घटना माफी के काबिल नहीं है। इसपर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Rajasthan News

भारत का पहला स्वदेशी AI चैटबॉट लॉन्च, इन भाषाओं को करेगा सपोर्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1