Friday, 17 May 2024

Jammu and Kashmir: राजौरी में LOC के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिये को पकड़ा गया

Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास से एक…

Jammu and Kashmir: राजौरी में LOC के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिये को पकड़ा गया

Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा जो घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।

Jammu and Kashmir

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली स्थित करेला गांव के रहने वाले मोहम्मद उस्मान (30) को सैनिकों ने रविवार रात में पकड़ा जब वह तरकुंडी गांव में घुस आया था।

अधिकारियों के अनुसार, उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और उससे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले भारतीय सैनिकों ने गत 29 अप्रैल को पीओके निवासी एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था जो पुंछ जिले में गलती से सीमा के इस तरफ आ गये थे। उन्हें चाकन दा बाग सीमाक्षेत्र से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया।

Chhattisgarh : वाहनों की टक्कर में पांच महिलाओं समेत छह की मौत, 21 घायल

Mizoram: हिंसक झड़पों के बाद मणिपुर से 5,800 से अधिक लोग मिजोरम भागे 

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post