Saturday, 19 April 2025

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 200 फीट नीचे खाई में गिरी प्राइवेट बस, बस चालक की मौत, कई घायल

Kullu Bus Accident : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक…

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 200 फीट नीचे खाई में गिरी प्राइवेट बस, बस चालक की मौत, कई घायल

Kullu Bus Accident : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। यह दुर्घटना कलहड़ के पास श्वास-नगर सड़क पर हुई। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे और यह करसोग से आनी आ रही थी। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री घायल हो गए जबकि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और 200 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की। हादसे के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खाई में गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हादसे के समय आसपास के लोगों ने जोरदार आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस के अंदर से चीखने की आवाजें आ रही थीं, और लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। कुछ घायलों ने खुद भी बाहर निकलने की कोशिश की।

हादसे में ड्राइवर की मौत

कुल्लू के डीसी एस रवीश ने पुष्टि की कि हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है, और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजने का काम जारी है। हादसे के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान है कि तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस का बड़ा फैसला, DGP ने जारी कर दिए खास निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post