Tuesday, 3 December 2024

बड़ी खबर : मुझे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दीजिए, बीजेपी सांसद ने X पर किया पोस्ट

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में हजारीबाग लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे जयंत सिन्हा लोकसभा चुनाव 2024…

बड़ी खबर : मुझे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दीजिए, बीजेपी सांसद ने X पर किया पोस्ट

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में हजारीबाग लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे जयंत सिन्हा लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद जयंत सिन्हा ने भी पार्टी से गुजारिश की है कि वह उन्हें चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दे। उन्होंने इस बारे में पार्टी चीफ जेपी नड्डा को अवगत कराया है और शनिवार (2 मार्च, 2024) को एक्स पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी किया है।

Lok Sabha Election 2024

आपको बता दें कि जयंत सिन्हा झारखंड के हजारीबाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष है। बीजेपी संसाद जयंत सिन्हा ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि, “मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।”

‘पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा’

जयंत सिन्हा ने X पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है। उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिन्द।’

आजसू पार्टी के खाते में जाएगी हजारीबाग सीट!

हजारीबाग लोकसभा सीट बीजेपी इस बार एनडीए में शामिल सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ सकती है। आजसू पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में गिरिडीह की जगह हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। चंद्रप्रकाश चौधरी हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं, वहीं अभी रामगढ़ से उनकी पत्नी विधायक हैं। ऐसे में चंद्रप्रकाश चौधरी अपने लिए सुरक्षित सीट खोज रहे थे।

गौतम गंभीर ने भी की मुख्त होने की मांग

बता दें कि इससे पहले सांसद गौतम गंभीर ने भी कुछ इसी तरह का ट्वीट करके जेपी नड्डा से खुद को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी। उनके आग्रह के कुछ घंटे के बाद अब जयंत सिन्हा ने भी ट्वीट करके ऐसी ही मांग की है।  ईस्ट दिल्ली से मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी क्रिकेट से जुड़ी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद देता हूं। जय हिंद!’ Lok Sabha Election 2024

बड़ी खबर : मुआवजा घोटाले में बड़ा खुलासा, 117.56 करोड़ रुपए खैरात में बांटे गए

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post