Sonam Raghuvanshi : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब पूरी तरह से एक जघन्य प्रेम-साजिश में तब्दील होता दिख रहा है। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे सिर्फ चौंकाने वाले ही नहीं, बल्कि रिश्तों की परिभाषा को भी कटघरे में खड़ा करते हैं। इंदौर के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की पटकथा उसी की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले ही लिख दी थी।
शादी के पांच दिन बाद रची गई मौत की स्क्रिप्ट
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि इस वैवाहिक बंधन में एक पक्ष पहले से ही ‘विधवा’ बनने की योजना के साथ शामिल हुआ है। सूत्रों के अनुसार, सोनम ने 16 मई को अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। जांच में यह बात सामने आई कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच पिछले पांच महीने से प्रेम संबंध थे।
सोनम ने विवाह के पांचवें दिन ही अपने प्रेमी से कहा, “राजा को रास्ते से हटा देते हैं। हत्या को लूट की वारदात दिखा देंगे। अगर मैं विधवा हो जाऊं तो पिता जी मेरी दोबारा शादी तुमसे करवा देंगे।” यह प्रस्ताव सुनकर राज कुशवाहा तैयार हो गया।
हत्यारों से साझा की लोकेशन
शादी के कुछ दिनों बाद सोनम, राजा को लेकर चेरापूंजी गई। वहां एक होम स्टे में ठहरने के दौरान सोनम ने लोकेशन उन युवकों को भेज दी जो हत्या को अंजाम देने वाले थे। आरोपी होम स्टे से महज़ एक किलोमीटर दूर एक होटल में रुके हुए थे। 23 मई को सोनम ने राजा को फोटोशूट का झांसा देकर एक निर्जन पहाड़ी क्षेत्र में ले गई। जैसे ही वे एकांत में पहुंचे, सोनम पीछे हट गई और घात लगाए तीन युवक राजा पर टूट पड़े। कुछ ही क्षणों में सब कुछ खत्म हो गया।
हत्या के बाद फरार होने की फिल्मी योजना
हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम उसी शाम शिलांग से गुवाहाटी पहुंची। वहां से ट्रेन पकड़कर वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंच गई। इस दौरान उसने अपना मोबाइल फोन तोड़ डाला ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिनमें सोनम की मुलाकात आरोपियों से दर्ज है। कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग से राज कुशवाहा को इंदौर से दबोच लिया गया। प्रेमी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सोनम ने भी हथियार डाल दिए। उसे भी कुछ ही घंटों बाद गिरफ़्तार कर लिया गया। Sonam Raghuvanshi