New Delhi : नई दिल्ली। महंगाई (Dearness) और खाद्य वस्तुओं (Food items) को जीएसटी (GST) के दायरे में लाने के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष (Ex. President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में विपक्षी दलों (Opposition parties) ने संसद परिसर (Parliament Complex) में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। सांसदों ने एक बैनर भी ले रखा था, जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था, ‘दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?’ कुछ सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव एवं के. केशव राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कई अन्य विपक्षी सांसद इस धरने में शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने ‘दूध-दही पर जीएसटी वापस लो’ के नारे भी लगाए। इस मौके पर खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कई दलों ने प्रदर्शन किया है। आज आटा, दही और कई अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। आम लोगों के ऊपर इस सरकार ने अत्यचार किया है। इसके खिलाफ हम विरोध करेंगे।
विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी इसी मुद्दे पर संसद परिसर में धरना दिया था और दोनों सदनों में हंगामा किया था, जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई थी। जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा।