Tuesday, 8 October 2024

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत?

Mother Dairy Price Hike : लोकसभा चुनाव  2024 के एग्जिट पोल आने के बाद आम जनता को महंगाई की मार…

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत?

Mother Dairy Price Hike : लोकसभा चुनाव  2024 के एग्जिट पोल आने के बाद आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पहले अमूल और टोल टैक्स की कीमतों से जनता की जेब ढीली की। अब खबर है कि मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के बजारों में दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है।

Mother Dairy Price Hike

मदर डेयरी इन नई कीमतों का ऐलान सोमवार यानी 3 जून को की है। इससे पहले रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। इन दोनों दिग्गज डेयरी कंपनियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जून में दूध की कीमतों को बढ़ा दिया है।

लागत में बढ़ोतरी की भरपाई की

मिली जानकारी के अनुसार एक बयान में मदर डेयरी ने कहा, ‘हमारे लिक्विड दूध की कीमतों में 3 जून 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं।’ कंपनी का कहना है कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए कीमत बढ़ाई गई है। मदर डेयरी इस समय दिल्ली एनसीआर में 35 लाख लीटर ताजा दूध प्रति दिन बेचता है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछली बार फरवरी 2023 में लिक्विड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

ये हैं नई कीमतें

आपको बता दें कि अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा। जबकि टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा। भैंस का दूध अब बढ़कर 72 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा टोकन मिल्क 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। Mother Dairy Price Hike

एग्जिट पोल आने के बाद आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, इनके बढ़े दाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post1