Sunday, 5 May 2024

Mother’s Day 2023: कुछ इस तरह बनाएं अपनी माँ के लिए यह दिन ख़ास

Mother’s Day 2023 : “माँ’ दुनिया के शायद सबसे छोटे शब्दों में से एक है लेकिन अगर इस शब्द के…

Mother’s Day 2023: कुछ इस तरह बनाएं अपनी माँ के लिए यह दिन ख़ास

Mother’s Day 2023 : “माँ’ दुनिया के शायद सबसे छोटे शब्दों में से एक है लेकिन अगर इस शब्द के अर्थ या सार को ढूंढने चलें तो यह इतना गहरा प्राप्त होता है कि इसमें ढेरों समंदर समा जाएँ। माँ के लिए अपने बच्चों के द्वारा कोई एक दिन ख़ास तरीके से उन्हें डेडिकेट करना शायद सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि गिफ्ट और कार्ड्स देने के अतिरिक्त आप अपनी माँ को कैसे Mother’s Day 2023 की बधाई दे सकते हैं?…

कैसे करें दिन को प्लान?

अपनी माँ के लिए एक यादगार Mother’s Day 2023 बनाने के लिए आप उनके दिन की शुरुआत ख़ास बना सकते हैं और पूरे दिन के लास्ट मोमेंट तक उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं। आइये जानते हैं उन सभी सरप्राइजेस के बारे में जो शायद साइज में छोटे हों लेकिन उनकी अहमियत बहुत ज्यादा हो।

1. सीक्रेट डेकोरेशन और पसंदीदा ब्रेकफास्ट : वैसे तो हर घर में दिन की शुरुआत का रूटीन अलग -अलग होता है लेकिन ज़्यादातर लोगों की मॉर्निंग रूटीन में एक अच्छा ब्रेकफास्ट जरुर शामिल होता है। ऐसे में आप अपने घर के किसी एक रूम को खुद से सजा सकते हैं, वहाँ एक फूलों का गुलदस्ता रख सकते हैं, उनके लिए कोई गिफ्ट रख सकते हैं और उनकी पसंद का ब्रेकफास्ट खिला कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।

2. बुक करें एक रिलैक्सिंग ब्यूटी सेशन : वैसे तो एक माँ के हर दिन की शुरुआत अपनी फैमिली के ख्याल रखने से शुरु होती है और इसी के साथ खत्म भी हो जाती है। लेकिन Mother’s Day 2023 में उनके इस बिजी शेड्यूल को आप एक “Me Time” में बदल सकते हैं। इसके लिए आप अपनी माँ के लिए एक मसाज या ब्यूटी ट्रीटमेंट बुक कर सकते हैं जहाँ वे रिलैक्स महसूस कर सकें।

 

3. प्लान करें एक छोटी सी आउटिंग : एक ही दिन में किसी जगह पर जाना और घूम कर वापस आना शायद हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं हो सकता है। तो ऐसे में किसी नजदीकी जगह को चुने जहाँ आपकी माँ को जाना पसंद हो। इसमें मंदिर, प्राकृतिक स्थान, बुक स्टोर, सिनेमा हाउस, शॉपिंग प्लेस या फिर कोई अन्य पब्लिक प्लेस भी हो सकता है। लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है और आपके पास वक़्त की भी कमी नहीं है तो आप एक हफ्ते की टूर प्लानिंग भी कर सकते हैं।

Mother’s Day 2023

 

4. माँ के साथ लंच /डिनर डेट : हर किसी को अपनी माँ के हाथ का खाना बेहद पसंद होता है लेकिन Mother’s Day 2023 पर अब आपकी बारी है यह पता लगाने की कि आपकी माँ को सबसे ज्यादा क्या पसंद है। अगर आप बेहतर खाना बना सकते हैं तो घर पर ही सबके साथ उनका फेवरेट मील तैयार करें या आप उन्हें किसी ख़ास रेस्टोरेंट ले जा सकते हैं जहाँ उनकी फेवरेट डिशेज मिलती हैं।

 

5. ताज़ा करें पुरानी यादें : सिर्फ गिफ्ट्स, बुके या आउटिंग ही एक बेस्ट Mother’s Day के लिए काफी नहीं हैं बल्कि इसे ख़ास बनाने के लिए आपका उनके साथ बैठना, बातें करना और अपनी लाइफ में उनकी वैल्यू का उन्हें अहसास कराना शायद सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है। आप दिन के अंत में कोई पुरानी एल्बम के पन्ने उनके साथ पलट सकते हैं जिनमें आपकी और आपकी माँ की कहानी एक साथ मौजूद है।

इसके अलावा आप उनकी हॉबीज़ को भी जानकर उन्हें उससे संबंधित कोई सरप्राइज दे सकते हैं। जैसे कि अगर उन्हें गार्डनिंग का शौक है तो ढेर सारे उनकी पसंद के प्लांट्स लाइये और घर के किचन गार्डेन में उनकी मदद से उन्हें सजाएं। ये उनके साथ समय बिताने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

आप इस Mother’s Day 2023 रूटीन में अपने हिसाब से भी कई बदलाव शामिल कर सकते हैं लेकिन उन सभी का फोकस सिर्फ एक ही होगा – आपकी माँ को मुस्कुराते हुए देखना।

Kedarnath Dham : बर्फबारी के बीच केदारनाथ के कपाट खुले

Related Post