Sunday, 1 December 2024

MP News : इंदौर वासियों सावधान! स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्रांड है : शिवराज

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले छह साल से देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची…

MP News : इंदौर वासियों सावधान! स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्रांड है : शिवराज

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले छह साल से देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शीर्ष पायदान पर काबिज इंदौर के निवासियों को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2023’ में शहरों के बीच कड़ी टक्कर होने को लेकर आगाह किया है।

MP News

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना “मेडल बहे गंगाधार” भी हुआ वायरल

मेरे पास पक्की सूचना है

शिवराज ने इंदौर गौरव दिवस के भव्य समारोह में कहा कि मैं आपको एक बात के लिए आगाह कर रहा हूं। मेरे पास पक्की सूचना है कि स्वच्छता की दौड़ में इस बार देश के अन्य शहर इंदौर से आगे निकलने के लिए पहले से ज्यादा गंभीर प्रयास कर रहे हैं। इंदौर वासियों सावधान! स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्रांड है। इसलिए आप इंदौर को स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर बनाए रखें।

MP News

Noida News : निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी, नये लोगों को मिलेगी जिम्मेदारी : सोमेन्द्र ढाका

हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना जरूरी

समारोह में मुख्यमंत्री ने इंदौर को ‘सोलर सिटी’ बनाने के लिए संकल्प पत्र का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। शुरुआत में शहर के किसी भी एक इलाके को सौर ऊर्जा के आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित कर नजीर पेश की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के अवैध कारोबार को सख्ती से कुचलने के लिए पुलिस और प्रशासन गंभीर प्रयास करे, ताकि युवाओं को दिग्भ्रमित होने से रोका जा सके। शिवराज ने घोषणा की कि इंदौर के नेहरू स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post