Friday, 3 May 2024

मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला तेलंगाना से गिरफ्तार

Mumbai News : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपये की…

मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला तेलंगाना से गिरफ्तार

Mumbai News : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने आखिरकार तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपी ने फर्जी नाम से ईमेल भेजकर 400 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई थी। डिमांड पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Mumbai News in hindi

दरअसल, मुंबई की गामदेवी पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप हुई है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई मुकेश अंबानी को ईमेल भेजकर 400 करोड़ की रंगरारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में की है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह मुकेश अंबानी को कुछ ईमेल मिले थे। ईमेल भेजने वाले ने उनसे पैसे की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसा लगता है कि यह कुछ किशोरों की शरारत है। हमारी जांच चल रही है और हम मामले की तह तक जाने की कोशिश करेंगे। फिलहाल पुलिस ने फिलहाल कोर्ट ने उसे 8 नवंबर तक मामले की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हर बार बढ़ाई जा रही थी रंगदारी की रकम

आपको बता दे कि बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को पहली धमकी भरी मेल आई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 अक्टूबर को फिर से एक धमकी भरी ईमेल आई। लेकिन इस बार रकम बढ़ाकर सीधे 200 करोड़ कर दी गई थी। दूसरे मेल के 3 दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को तीसरी मेल आई। जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर सीधे 400 करोड़ कर दी गई थी। लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस की भी पेशानी में आ गई, क्योंकि पहले भी उद्योगपति को ऐसी धमकी दी जा चुकी थी।

फर्जी नाम से भेजी जा रही थी ईमेल

एक के बाद एक तीन धमकी भरे ईमेल और हर ईमेल में रंगदारी की रकम बढ़ाए जाने के इस गंभीर मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी। जांच में पता चला कि मेल भेजने वाले शख्स का नाम शादाब खान है और दूसरा ये कि ये मेल यूरोपीय मुल्क बेल्जियम से भेजे जा रहे हैं। लेकिन पहचान के असली-नकली होने के बारे में जानना बाकी था। शनिवार को पुलिस ने इसका भी खुलासा कर लिया है। जांच के बाद तेलंगाना से 19 साल के एक गणेश रमेश वनपारधी नाम के लड़के को गिरफ्तार किया गया है।

UP News बाहुबलि पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post