Monday, 17 March 2025

पिता के नाम पर ऐशो आराम की जिंदगी जी रही थी रान्या राव, DRI के हत्थे न चढ़ती तो…

National News : बेंगलुरु में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को…

पिता के नाम पर ऐशो आराम की जिंदगी जी रही थी रान्या राव, DRI के हत्थे न चढ़ती तो…

National News : बेंगलुरु में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। रान्या को 3 मार्च की रात दुबई से बेंगलुरु लौटते समय केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जहां उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। यह सोना उनके शरीर पर पहना हुआ था और उनके कपड़ों में छिपाया गया था। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, सोने का बाजार मूल्य लगभग 12 करोड़ रुपये है।

लम्बे समय से DRI की थी नजर

रान्या राव, जो कर्नाटक पुलिस के डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं अक्सर इंटरनेशनल ट्रिप्स करती थीं, जिससे डीआरआई की नजर उन पर थी। डीआरआई को यह जानकारी मिली थी कि रान्या दुबई से बेंगलुरु बड़ी मात्रा में सोना लेकर आ रही हैं, जिसके बाद उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

रान्या को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद रान्या को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीआरआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या रान्या गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा थीं और क्या उन्हें इस काम में पुलिस या अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कोई मदद मिल रही थी। बता दें कि, रान्या राव कन्नड़ फिल्म ‘माणिक्य’ में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपने रोल के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया है।

लापरवाह शिक्षक और नकलची छात्र, देश में धड़ल्ले से लीक हो रहा पेपर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post