Friday, 4 October 2024

अधिकारी के सामने नीतीश ने जोड़े हाथ, कहा- कहिए तो पैर भी छू ले…

Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भरी सभा में एक आईएएस अधिकारी के सामने हाथ जोड़ना पड़…

अधिकारी के सामने नीतीश ने जोड़े हाथ, कहा- कहिए तो पैर भी छू ले…

Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भरी सभा में एक आईएएस अधिकारी के सामने हाथ जोड़ना पड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, नीतीश कुमार अधिकारी से कहते दिख रहे हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करते हैं, कहिएगा तो आपके पैर भी छू लेंगे। जिससे नीतीश ऐसा कह रहे है वह विभाग के अपर मुख्य सचिव है। अब सवाल यह उठता है आखिर क्या कारण हुआ कि एक मुख्यमंत्री नीतीश को एक अधिकारी के सामने हाथ जोड़ना पड़ गया?

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्य सचिवालय स्थित संवाद भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चयनित अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री ने करीब 10 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच पर बैठे विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए सख्त लहजे में कहा कि हम आपको हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं.. आपका हम पैर छू लें? हम सबको कहते रहते हैं कि जल्दी करिए.. हमारी ईच्छा है.. हमको जो तकलीफ आजकल हो रही है.. और सब काम बहुत करा दिए.. यह काम भी हो गया तो कितनी खुशी होगी.. बताईए जरा? काम हो रहा है लेकिन और तेजी से काम हो तो और अच्छा है।

Nitish Kumar

सीएम नीतीश ने मुख्य सचीव ने क्यों कहा ऐसा?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से कहा कि जमीन की सर्वेक्षण का काम जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जमीन सर्वेक्षण का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। यह काम दिसंबर 2020 में ही होना था लेकिन 2024 भी आ गया काम हुआ नहीं। यह सारा काम 2025 तक पूरा करने की बात हो रही है लेकिन यह काम जल्द से जल्द होना चाहिए। काम जल्द खत्म होगा तो लोगों को बता सकेंगे कि काम हो गया है। Nitish Kumar

उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने धर्मांतरण पर कर दी बड़ी टिप्पणी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो कर

Related Post1