भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास 65.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है। दिसंबर 2022 तक उन पर कोई देनदारी नहीं थी। इसके अलावा, राज्य के 14 मंत्री भी करोड़पति हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में मुख्यमंत्री की संपत्ति 43 लाख रुपये से बढ़कर 64.97 करोड़ रुपये हो गयी।
Odisha News
Sexual Harassment : नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी साइ के कोच पर एफआईआर
ओडिशा के मंत्रियों ने दिया संपत्तियों का ब्योरा
ओडिशा में सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की जानकारियां एक आधिकारिक पोर्टल पर दी है। वेबसाइट के अनुसार, पटनायक की चल संपत्ति 2021-22 में बढ़ी है, जबकि अचल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटनायक के पास 12.52 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें दिल्ली, भुवनेश्वर, हिन्जिलीकट और बारगढ़ में बैंक खातों के साथ आभूषण और चार पहिया एक गाड़ी भी शामिल है। मुख्यमंत्री की अचल संपत्ति में भुवनेश्वर हवाई अड्डे के समीप 9,52,46,190 रुपये (अनुमानित) के उनके ‘नवीन निवास’ में दो तिहाई हिस्सा और नयी दिल्ली में 3, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 43,36,18,000 रुपये (अनुमानित) संपत्ति में 50 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।
Karnataka News : कर्नाटक ने खोली मोहब्बत की लाखों दुकानें, राज्य में देंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार : राहुल
पटनायक के पास 52.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति
पटनायक के पास एचडीएफसी में एक करोड़ रुपये की सावधि जमा, नौ करोड़ रुपये के आरबीआई बॉन्ड और डाकघर में 1.50 करोड़ रुपये की जमा राशि है। मुख्यमंत्री के पास नयी दिल्ली के जनपथ स्थित एक बैंक में 70.11 लाख रुपये तथा भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक में 20.87 लाख रुपये हैं। उनके पास 3.49 लाख रुपये के आभूषण और 1980 मॉडल की 6,434 रुपये की एक पुरानी एम्बेसडर कार है। ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री पटनायक के पास 52.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जो उन्हें अपने माता-पिता बीजू और ज्ञान पटनायक से मिली है।
Odisha News
ये हैं राज्य के करोड़पति मंत्री
राज्य के अन्य करोड़पति मंत्रियों में अशोक चंद्र पांडा, प्रीति रंजन घड़ेई, रणेंद्र प्रताप स्वैन, प्रमिला मलिक, निरंजन पुजारी, उषा देवी, अतनु सब्यसाची नायक, राजेंद्र ढोलकिया, तुकुनी साहू, प्रदीप कुमार अमात, पीके देब, बसंती हेबराम, रोहित पुजारी और अश्विनी पात्रा शामिल हैं। इस सूची में ओडिशा के इस्पात एवं खनन मंत्री प्रफुल्ल मलिक के पास सबसे कम 42 लाख रुपये की संपत्ति है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।