Thursday, 21 November 2024

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, पैसेंजर ट्रेनों में घटा 40-50 फीसदी किराया

Passenger Trains Ticket : भारतीय रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने अपने यात्रियों को राहत देते…

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, पैसेंजर ट्रेनों में घटा 40-50 फीसदी किराया

Passenger Trains Ticket : भारतीय रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए टिकट की कीमतों में भारी कटौती की है। रेलवे द्वारा यह फैसला पैसेंजर ट्रेनों के लिए लिया गया। बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

Passenger Trains Ticket

रेलवे के इस फैसले के चलते पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को रहात मिली है। रेलवे ने टिकट की कीमतों में 40 से 50 फीसदी तक घटाई हैं। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर ट्रेनों पर लागू होगा। बता दें कि कोविड-19 लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेन सर्विस में इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया दोगुना कर दिया गया था।

एक्सप्रेस ट्रेन का देना पड़ रहा था किराया

पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पैसेंजर एसोसिएशन भी इस बढ़े हुए किराए के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। उन्हें अनावश्यक रूप से बढ़े हुए किराए का भुगतान करना पड़ रहा था। उन्हें पैसेंजर ट्रेनों के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर किराए का भुगतान करना पड़ रहा था। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली हो रही थी। अब ट्रेन यात्रियों को बढ़े हुए किराए राहत मिल गई है।

रेलवे ने नोटिफिकेशन किया जारी

भारतीय रेलवे ने 27 फरवरी से ‘पैसेंजर ट्रेनों’ के लिए द्वितीय श्रेणी के साधारण किराये को बहाल कर दिया है। इन्‍हें अब ‘एक्सप्रेस स्पेशल’ या ‘मेमू/डेमू एक्सप्रेस’ ट्रेन कहा जाता है। कोविड-19 महामारी के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। जब उन्हें फिर से शुरू किया गया तो टिकट की न्‍यूनतम कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई। यह एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये के अनुरूप थी। हालांकि, हालिया घोषणा के साथ रेलवे अधिकारियों ने इस फैसले को उलट दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है। रेलवे ने नोटिफिकेशन के जरिए इस निर्णय की सूचना सभी बुकिंग रिजर्वेशन सुपरवाइजर्स को दे दी गई है।

सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा फैसला

नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) ट्रेन और जीरो नंबर से शुरू होने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया 50 फीसदी तक घटा दिया गया है. साथ ही अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम एप (UTS App) पर भी किराए में बदलाव किए गए हैं. यह बदला हुआ किराया देश भर में उन सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा, जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेन कहा जाता था. चार साल पहले कोविड 19 में लगे लॉकडाउ के चलते रेलवे को अपनी सभी ट्रेन बंद करनी पड़ी थीं। लॉकडाउन के बाद जब रेलवे ने दोबारा धीरे-धीरे ट्रेन सेवा शुरू की तो लोगों को बढ़े हुए किराए का झटका लगा था।

सामूहिक विवाह में फिर हुआ फर्जीवाड़ा, दुल्हन ने जीजा के साथ लिए फेरे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post