New Delhi : नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट की। पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक विग ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मिलकर पुष्प गुच्छ व साइकिल का चिन्ह भेंट किया। दीपक विग ने नोएडा महानगर में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की प्रगति रिपोर्ट दी और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वादा किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करेगी।
अखिलेश यादव से मिलने वालों में विपिन अग्रवाल, शकील सैफी, गौरव चाचरा, दिनेश यादव, गौरव कुमार यादव, सुनीता शारदा, हरमीत सिंह मल्होत्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे।