Politics: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महंगाई चरम सीमा पर है, जबकि दिल्ली में महंगाई कंट्रोल में है।
Politics
रविवार को आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 12 लाख उद्योगपति देश छोड़कर जा चुके हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनके पीछे सरकार ने ईडी लगा दी। उन्होंने कहा कि यदि उन 12 लाख उद्योगपतियों को थोड़ा सा संरक्षण दिया होता तो हालात बदतर नहीं होते।
भारत चीन सीमा पर चल रहे तनाव के माहौल को लेकर केजरीवाल ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति को झूला झूल आते हैं अब चीन आंखें दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश गुजरात और मध्य प्रदेश में महंगाई चरम पर दिल्ली में महंगाई कंट्रोल में है।
खबर सबके काम की: सरकारी मुलाजिम मांगता है रिश्वत तो बिल्कुल भी ना दें, यहां करें शिकायत
Uttar Pradesh: ये भिखारी अस्पताल पहुंचते ही बन गया लखपति, जानें कैसे ?
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।