Prajwal Revanna Arrest : कर्नाटक में हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार और जबरदस्ती अश्लील वी़डियो बनाने के दोषी प्रज्वल रैैवन्ना को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रैैवन्ना का नाम आने के बाद वह देश छोड़कर जर्मनी फरार हो गया था और चुनावी माहौल में इस मुद्दे की चर्चा पूरे देश भर में हुई थी।
34 दिन बाद जर्मनी से वापस लौटा
प्रज्वल रैैवन्ना 34 दिन बाद जर्मनी से वापस लौटा था जैसे ही वह बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया । SIT की टीम पहले से ही एयरपोर्ट पर तैनात थी जिसने प्रज्वल रैैवन्ना को गिरफ्तार कर लिया। प्रज्वल रैैवन्ना पर सैकड़ो महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। सेक्स कांड में उनका नाम आने के बाद काफी हो हल्ला हुआ था और प्रज्वल रैैवन्ना को जीडीएस पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
Prajwal Revanna Arrest :
बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने प्रज्वल रैैवन्ना के पिता को भी गिरफ्तार किया था। इस खबर के सामने आते ही प्रज्वल रैैवन्ना जर्मनी फरार हो गया था। उन्होंने कहा था कि वह वापस आएंगे और अपनी बेगुनाहों का सबूत देंगे । जर्मनी से लुफ्तहांसा की फ्लाइट HL 0764 से गुरुवार देर रात करीब 1:00 वापस लौटा था, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही SIT की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। SIT की टीम अब उससे पूछताछ करेगी और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही बेंगलुरु की अदालत में बलात्कार और यौन शोषण के मामले में प्रज्वल रैैवन्ना की अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी थी।
Prajwal Revanna Arrest : क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के 6 दिन बाद और हसन लोकसभा सीट पर वोटिंग से होने के बाद यानी 27 अप्रैल को प्रज्वल रैैवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गए थे। इससे पहले प्रज्वल रैैवन्ना ने कहा था कि वह SIT के जांच के सामने पेश होंगे। प्रज्वल रैैवन्ना ने अपने खिलाफ यौन शोषण के मामलों को बेबुनियाद बताया है । उनका कहना था कि वह इस वजह से काफी अवसाद में चले गए थे । आपको बता देंगे इससे पहले SIT ने इंटरपोल से प्रज्वल के ठिकाने के बारे में जानकारी भी मांगी थी और इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका था।