Rahul Gandhi On his Marriage- इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं। सितंबर महीने में कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा चौथे महीने में कई राज्यों के सफर को तय करते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का कई रूप देखने को मिला। अलग-अलग राज्यों में, वहां की सभ्यता, संस्कृति का अनुसरण करते हुए, सभी को एकता के एक सूत्र में बांधने का कांग्रेस नेता का यह प्रयास काफी हद तक कारगर भी साबित हुआ है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई है, तब से सुर्खियों में ही है। इसी यात्रा के दौरान राहुल गांधी की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल उनसे किए गए, जिसका जवाब कांग्रेस नेता ने काफी इंटरेस्टिंग दिया है।
शादी से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने दिया बेहद खास जवाब –
भारत छोड़ो यात्रा के दौरान यूट्यूब चैनल म्याशेबल इंडिया के बॉम्बे जर्नी स्पेशल एपिसोड में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया। क्योंकि भारत छोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के बारे में बात करते नजर आए, ऐसे में उनसे सवाल किया गया कि क्या वह एक ऐसी महिला से शादी करना चाहेंगे जिसमें उनकी दादी जैसे गुण हो? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने ऐसी बात कही जिस ने सबका दिल जीत लिया।
शादी से जुड़े इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि- “यह एक दिलचस्प सवाल है। इसके जवाब में मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं एक ऐसी महिला से शादी करना चाहूंगा जिसमें मेरी मां और दादी दोनों के गुण हो।”
यूट्यूब चैनल पर आए राहुल गांधी के इस इंटरव्यू में उनसे उनकी निजी जिंदगी रुचि और उनके परिवार से जुड़े और भी कई सवाल किए गए। कांग्रेस नेता ने बहुत ही बिंदास अंदाज में सभी सवालों का जवाब दिया।
भारत जोड़ो यात्रा: ठंड में हाफ T-shirt में बेटे को देख ठिठुरा सोनिया गांधी का दिल