Railway Knowledge : अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया है तो ट्रेन में TTE तो देखा होगा। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात पर कन्फ्यूज हो जाते है कि TTE और TC में क्या अंतर होता है, ये दोनों ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद होते है। लेकिन लोग हमेशा इनकी पहचान नहीं कर पाते। वहीं बिना टिकट यात्री हमेशा इन सफेद ड्रेस और काला कोट पहने अधिकारियों से खौफ खा जाते है। वैसे तो दोनों का काम टिकट चेक करना होता है, लेकिन ये दोनों ही एक दूसरे से अलग होते है। आइए जानते है दोनों के नाम के बारे और इन काम के बारे में विस्तार से।
TTE और TC का पूरा पदनाम
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में TTE का मतलब ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (Travel Ticket Examiner) होता है। रेलवे के इस कर्मचारी को प्रीमियम ट्रेन से लेकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट जांचने की जिम्मेदारी दी जाती है। टीटीई की ड्यूटी यात्रा करने वालों यात्रियों की पहचान करना, ID और सीट से जुड़ी जानकारी चेक करना होता है। टीटीई हमेशा ट्रेन के अंदर ही यात्रियों के टिकट चेक करता है। वहीं, TTE की तरह TC (Ticket Collector) का काम भी टिकट चेक करना ही होता है। लेकिन, जहां टीटीई ट्रेन के अंदर टिकट को चेक करता है, तो वहीं TC रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के टिकट को चेक करता है।
कैसे करें TTE और TC की पहचान
अब आप सोच रहे होंगे की इनकी पहचान कैसे की जाती है, दरअसल ट्रेन के अंदर टिकटों की जांच करने वाला टीटीई हमेशा काले कोट पहनते हैं और उनके बैच पर साफ-साफ टीटीई लिखा हुआ होता है, वहीं टीसी रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म और स्टेशन के गेट पर खड़े मिलते है, ये अक्सर ब्लैक पेंट और सफेद शर्ट में आपको नजर आएंगे। Railway Knowledge
दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां चढ़ावे में भक्त चढ़ाते है जूते-चप्पल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।