Wednesday, 8 May 2024

राजस्थान में भी चौंकाने वाला नाम, राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर

Rajasthan New CM : राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर आज सुबह से ही राज्य की राजधानी जयपुर…

राजस्थान में भी चौंकाने वाला नाम, राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर

Rajasthan New CM : राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर आज सुबह से ही राज्य की राजधानी जयपुर में हलचल है। आज शाम नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला होगा। विधायक दल की बैठक के लिए विधानसभा चुनाव में विजयी विधायकों का पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया था, लेकिन कोई भी विधायक नए सीएम के नाम पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं था। उधर राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच चुके हैं।

Rajasthan New CM

राजस्थान में नए सीएम के चयन के लिए आज शाम चार विधायक दल की बैठक होगी। दोपहर 1:30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा ने सीएम का एलान कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या राजस्थान में भी नए चेहरे को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी।

बता दें कि राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं। राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राजस्थान में (सीएम तय करने के लिए) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में कुछ भी हो सकता है।

मैं सीएम पद की रेस में नहीं : सीपी जोशी

राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद सीएम पद को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा और मैं इस रेस में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि शक्ति प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा। पार्टी नेतृत्व जिसका नाम चुनेगी उसे सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त होगा।

वसुंधरा से मिलने पहुंचे तीन विधायक

वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक काली चरण सर्राफ, बाबू सिंह राठौर और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे। वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। हालांकि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चेतावनी भी मिल चुकी है।

धारा 370 बनी इतिहास, अभी भी कायम हैं कुछ काले कानून

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post