Rajsthan News / जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला किसी और ने नहीं, बल्कि एक 23 साल की युवती ने अपने देवर के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवार के दबाव के चलते वह कई महीनों तक अपने देवर के अत्याचार सहती रही, उसे बदनामी का डर दिखाया जाने लगा, लेकिन अब अत्याचार की सारी सीमाएं पार हो गईं तो वह पुलिस के पास पहुंची।
Rajsthan News
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि करीब 2 साल पहले युवती की शादी हुई थी। कुछ महीनों पहले वह अपने घर में अकेली थी। पति और ससुर काम पर चले गए थे और सास किसी काम से पड़ोस में चली गई थी। इस दौरान वह किचन में खाना बना रही थी, तभी देवर वहां आ गया और उसने कुछ खाने के लिए मांगा। भाभी ने जब उसे खाना देना चाहा तो देवर ने भाभी का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो देवर ने मुंह दबा दिया और रेप किया।
इस बारे में जब पीड़िता ने अपने पति को जानकारी दी तो पति और ससुर ने बदनामी के डर से यह बात घर के बाहर नहीं निकलने देने के निर्देश दे डाले। मायके में जब इसकी सूचना पहुंची तो परिवार ने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष से की। बाद में दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
आखिर मामला जयपुर के कानोता पुलिस थाने तक पहुंचा और अब कानोता थाना के थाना अधिकारी मुकेश कुमार इस केस की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। ससुराल पक्ष के लोगों से भी इस बारे में बातचीत की जा रही है।
MP News : महाकाल लोक गलियारे के निर्माण में हुआ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार : दिग्विजय
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।