Monday, 20 May 2024

Hijab Controversy:  क्यों शर्लिन चोपड़ा ने प्रियंका गांधी को कहा मैं अपनी बिकिनी को करना चाहती हूं डोनेट? क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद ठंडा नहीं हो रहा है। मंगलवार को इस विवाद…

Hijab Controversy:  क्यों शर्लिन चोपड़ा ने प्रियंका गांधी को कहा मैं अपनी बिकिनी को करना चाहती हूं डोनेट? क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद ठंडा नहीं हो रहा है। मंगलवार को इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि तीन दिन तक राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हाई कोर्ट के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं इससे पहले  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है,  फिर चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो, जीन्स हो या फिर हिजाब इनमें से क्या पहने यह सिर्फ महिला का अधिकार है। प्रियंका के इस बयान के बाद की राजनेताओं ने आपत्ति जताई वहीं इस बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं।  शर्लिन ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा कि (Mrs. Vadra, as per your interpretation of the Indian Constitution, is it permissible for girls to wear bikinis to educational institutions?
If yes, then, what kind?
Micro-bikinis and/or see-through bikinis ?
(P.S. I have tons of them and I’d be happy to donate them if need be.)मिसेस वाड्रा, भारतीय संविधान की आपकी समझ के अनुसार, क्या लड़कियों को एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में बिकिनी पहनने की अनुमति है? अगर हां, तो किस तरह की? माइक्रो-बिकिनी या सी-थ्रू (हल्के कपड़े की बनी) बिकिनी? मेरे पास ढेर सारी हैं और मुझे खुशी होगी इन्हें डोनेट करने में, अगर वह चाहती होंगी तो।
बताते चलें कि वहीं मुस्लिम छात्राएं हिजाब न पहनने के आदेश का विरोध किया है तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं ने भगवा रुमाल और दुपट्टा लेकर नारेबाजी करते नजर आए। इस माहौल को देखकर कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद किया है। वहीं इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू किया गया है साथ ही कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई चल रही है।

शर्लिन ने 2012 में प्लेबॉय के लिए फोटोशूट करवाया था
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra )ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जब भी मैं पॉर्नोग्राफी के बारे में बात करती हूं तो मुझे ट्रोल किया जाता है। मैंने 2012 में प्लेबॉय के लिए फोटोशूट करवाया था और ये सच है कि मुझे बोल्ड कंटेंट से कोई समस्या नहीं थी’। बता दें कि शर्लिन चोपड़ा टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Read Also: Teddy Day 2022: वेलेंटाइन डे वीक में आखिर क्यों मनाया जाता है टेडी डे?

Related Post