Friday, 9 May 2025

Shraddha Murder Case: सोमवार को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

Shraddha Murder case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार को पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था। अब…

Shraddha Murder Case: सोमवार को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

Shraddha Murder case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार को पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था। अब दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है, ताकि हत्या की गुत्थी को सुझलाया जा सके। संभावना जताई जा रही है कि 28 नवंबर, सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है। यह टेस्ट रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में होना है। नार्को टेस्ट दौरान एफएसएल की टीम भी मौजूद रहेगी। आज आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके मेडिकली फिट होने की खबर आई।

Shraddha Murder case

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराकर श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठ सकता है। कोर्ट ने नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है और आफताब ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। इससे पहले गुरुवार-शुक्रवार को आफताब का फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में पॉलीग्राफ टेस्ट भी हुआ। अब फॉरेंसिक विशेषज्ञ रिॉर्डिंग का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। अधिकारियों की मानें तो यदि विशेषज्ञ संतुष्ट नहीं हुए तो आफताब को फिर से बुलाया जा सकता है।

आपको बता दें कि 27 वर्षीय श्रद्धा का कथित तौर पर आफताब ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शरीर को लगभग 35 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर धीरे-धीरे फेंकने से पहले लगभग 20 दिनों तक फ्रिज में रखा था। तो वहीं, इस मामले में सोमवार 28 नवंबर को आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में हो सकता है। इसके बाद पुलिस कोर्ट से आफताब की कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी।

Mainpuri By Election 2022: हमारा सहयोग लेते तो मुख्यमंत्री होते अखिलेश: शिवपाल

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post