इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग से जुड़ी जरूरी बातें, जो हर यूजर को जाननी चाहिए

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी बुनियादी जानकारी होना हर EV यूजर के लिए जरूरी है। सही चार्जिंग आदतें अपनाकर न सिर्फ बैटरी की लाइफ बढ़ाई जा सकती है, बल्कि आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है।

Electric Vehicle Charging
Electric Vehicle चार्ज (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar09 Jan 2026 03:32 PM
bookmark

देश में इलेक्ट्रिक कारों (EV) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। कम ईंधन खर्च, कम मेंटेनेंस और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के चलते लोग EV को अपनाने लगे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते समय की गई छोटी-सी लापरवाही बैटरी को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि EV चार्जिंग के सही नियमों का पालन किया जाए।

सही चार्जिंग स्टेशन का करें चयन

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लंबी उम्र के लिए सही चार्जिंग स्टेशन चुनना बेहद जरूरी है। हमेशा वही चार्जर इस्तेमाल करें जो आपकी कार के लिए उपयुक्त हो, जैसे CCS2 या कंपनी द्वारा सुझाया गया चार्जर।

हालांकि फास्ट चार्जिंग स्टेशन समय बचाते हैं, लेकिन रोजाना इनका इस्तेमाल बैटरी की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, डेली चार्जिंग के लिए घर पर लगे नॉर्मल चार्जर का इस्तेमाल बेहतर होता है।

ओवरचार्जिंग से बचना है जरूरी

भले ही आजकल की इलेक्ट्रिक कारों में एडवांस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम मौजूद होता है, लेकिन फिर भी बार-बार 100% चार्ज करना सही नहीं माना जाता। इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है। EV एक्सपर्ट्स 80-20 चार्जिंग नियम अपनाने की सलाह देते हैं, यानी बैटरी को 20% से नीचे न जाने दें और 80% तक ही चार्ज रखें।

सस्ते और लोकल चार्जर से रहें दूर

चार्जिंग के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड का चार्जर ही इस्तेमाल करें। सस्ते या बिना ब्रांड वाले चार्जर से शॉर्ट सर्किट, बिजली की खराबी या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, चार्जिंग केबल और कनेक्टर की नियमित जांच करते रहें ताकि किसी भी तरह की टूट-फूट समय रहते पकड़ी जा सके।

चार्जिंग के दौरान सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान

इलेक्ट्रिक कार को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर चार्ज करें। बारिश, पानी या ज्यादा नमी वाली जगह पर चार्जिंग से बचना चाहिए। अगर चार्जिंग के दौरान जलने की गंध, अजीब आवाज या बैटरी का जरूरत से ज्यादा गर्म होना महसूस हो, तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें और सर्विस सेंटर से संपर्क करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता का सनसनीखेज मामला

सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस ने जब CNK इम्पोर्ट तथा एक्सपोर्ट कंपनी के ऊपर छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। उस कंपनी में बड़ी मात्रा में संरक्षित खून के कंटेनर रखे हुए थे, जो बाहर भेजे जाने के लिए तैयार थे।

हैदराबाद में खून के काले कारोबार का खुलासा
हैदराबाद में खून के काले कारोबार का खुलासा
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar09 Jan 2026 02:50 PM
bookmark

Hyderabad blood black market : यह खबर आपको अंदर तक हिलाने वाली है। यह खबर इस बात का भी प्रमाण है कि कोई इंसान अपने फायदे के लिए कितने नीचे तक गिर सकता है। इस मामले में जीवित बेजुबान जानवरों के शरीर में से जबरन खून निकालकर उस खून की सप्लाई इंसानों के खून में मिलाकर की जा रही थी। यह मामला पढ़े-लिखे लोगों के शहर हैदराबाद का है। तेलंगाना प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में खून का कारोबार करने वाला खतरनाक गिरोह पकड़ा गया है।

तेलंगाना पुलिस ने किया बहुत बड़ा खुलासा

यह पूरा मामला तेलंगाना प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का है। हैदराबाद में तेलंगाना पुलिस को खबर मिली थी कि हैदराबाद के काचेगुड़ा क्षेत्र में CNK इम्पोर्ट तथा एक्सपोर्ट कंपनी में खून का काला कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस ने जब CNK इम्पोर्ट तथा एक्सपोर्ट कंपनी के ऊपर छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। उस कंपनी में बड़ी मात्रा में संरक्षित खून के कंटेनर रखे हुए थे, जो बाहर भेजे जाने के लिए तैयार थे। छापेमारी में मौके से लगभग 1,000 लीटर भेड़ और बकरी का खून बरामद हुआ है। 

तेलंगाना से हरियाणा तक फैला है लाल खून का काला कारोबार

खून का रंग लाल होता है। लाल खून के काला धंधा तेलंगाना से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ है।  आरोप है कि जीवित जानवरों से रक्त एकत्र कर हरियाणा स्थित एक फर्म को भेजा जा रहा था। जांच में यह खुलासा हुआ कि खून किसी वधशाला से नहीं, बल्कि जीवित जानवरों से निकाला जा रहा था। पशु कल्याण कानूनों के तहत यह एक गंभीर अपराध और बेहद कू्रर कृत्य है। अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में पशु शोषण और अवैध बायोमेडिकल सप्लाई चेन का यह सबसे बड़ा मामला है। जांचकर्ताओं ने पाया कि इस खून को हरियाणा की एक फर्म में भेजा जा रहा था। हालांकि, इस खून का अंतिम उपयोग क्या था, इस पर अभी रहस्य बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि इसका उपयोग अवैध क्लीनिकल ट्रायल में किया जा रहा था। अनाधिकृत चिकित्सा अनुसंधान में इसे एक सस्ते विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

खून का कारोबार करने वाली कंपनी का मालिक फरार

छापेमारी के बाद से ' CNK इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट' का मालिक निकेश फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ पशु क्रूरता, अवैध व्यापार और बायोमेडिकल नियमों के उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त किए गए खून के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। खून के काले कारोबार का यह पूरा मामला तेलंगाना से लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। चारों तरफ इस मामले की चर्चा हो रही है। Hyderabad blood black market

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

प्रशांत किशोर की कम्पनी है राजनीति में बवाल मचाने वाली IPAC

राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की इसी कंपनी IPAC ने भारत की राजनीति में बड़े-बड़े कामों को अंजाम दिया है। भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में IPAC के दफ्तरों पर बड़ी छापेमारी की है।

I-PAC पर ED कार्रवाई के बाद देशभर में चर्चा तेज
राजनीतिक रणनीति फर्म I-PAC पर ED कार्रवाई के बाद देशभर में चर्चा तेज
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar09 Jan 2026 02:12 PM
bookmark

Prashant Kishore : राजनीतिक कंसलटेंट फर्म IPAC के कारण राजनीति में बड़ा बवाल मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक IPAC की खूब चर्चा हो रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह कंपनी IPAC प्रशांत किशोर की मूल कंपनी है। राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की इसी कंपनी IPAC ने भारत की राजनीति में बड़े-बड़े कामों को अंजाम दिया है। भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में IPAC के दफ्तरों पर बड़ी छापेमारी की है।

प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC का इतिहास लम्बा है

प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC का इतिहास लम्बा है। IPAC के इतिहास को समझने से पहले प्रशांत किशोर के विषय में बताना जरूरी है। प्रशांत किशोर वर्तमान में बिहार प्रदेश के राजनेता हैं। प्रशांत किशोर की राजनीतिक पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी है। हाल ही में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी ने बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में प्रशांत किशोर की करारी हार हुई है। इससे पहले प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश के अनेक राजनेताओं तथा राजनीतिक दलों को चुनाव जितवाने का बड़ा काम किया था।

वर्ष-2013 में प्रशांत किशोर ने डाली थी IPAC की नींव

अब बात करते हैं राजनीति में बवाल मचाने वाली IPAC फर्म की। आपको बता दें कि 8 साल पहले वर्ष-2013 में प्रशांत किशोर ने पॉलिटिक्स कंसलटेंट फर्म के रूप में IPAC फर्म की नींव डाली थी। इस फर्म IPAC की नींव प्रशांत किशोर ने अपने तीन साथियों प्रतीक जैन, ऋषिराज सिंह तथा विनेश चंदेल के साथ मिलकर डाली थी. शुरुआत में IPAC फर्म नाम सिटीजन फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस था, जो बाद में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के रूप में जानी जाने लगी. इस कंपनी का मकसद राजनीतिक दलों और नेताओं को चुनावी रणनीति, संगठन मजबूत करने और डेटा आधारित फैसलों में मदद करना है. आईपैक के जरिये ही प्रशांत किशोर ने 2014 में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक प्रचार-प्रसार का जिम्मा लिया था. इसके बाद बिहार चुनावों में नीतीश कुमार, पंजाब में अमरिंदर सिंह और आंध्र प्रदेश वाईएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी के लिए भी प्रशांत किशोर की कंपनी ने काम किया था. इसके बाद से आईपैक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करती है. दावा किया जाता है कि 2021 में प्रशांत किशोर ने आधिकारिक रूप से इस कंपनी को छोड़ दिया था. इसके बाद से ऋषि राज सिंह, विनेश चंदेल और प्रतीक जैन कंपनी के डायरेक्टर बन गए.

बहुत मोटी कमाई करती है IPAC फर्म 

इस फर्म का कमाई का सबसे बड़ा जरिया राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के लिए की जाने वाली कंसल्टेंसी है. यह कंपनी चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पार्टियों को पूरी रणनीति देती है. इसमें उम्मीदवार चयन, जमीनी सर्वे, वोटर डेटा एनालिसिस, प्रचार रणनीति, सोशल मीडिया कैंपेन और मैसेजिंग तक शामिल होता है. राजनीतिक दल आईपैक को इसके लिए मोटी फीस देते हैं, जो प्रोजेक्ट और चुनाव के स्तर के हिसाब से तय होती है. IPAC फर्म एक प्राइवेट पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म है, इसलिए इसकी सटीक नेटवर्थ सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़े चुनावी प्रोजेक्ट्स और लगातार बढ़ते काम को देखते हुए कंपनी की वैल्यू हजारों करोड़ों रुपये में आंकी जाती है. देश के बड़े राज्यों में चुनावी कैंपेन संभालने और लंबे समय तक पार्टियों के साथ काम करने से IPAC की कमाई और प्रभाव दोनों लगातार बढ़े है.

क्यों मचा हुआ है IPAC को लेकर राजनीतिक बवाल

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार 8 जनवरी 2026 को हजारों करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख प्रतीक जैन के घर तथा प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC के दफ्तर  पर छापा मारा। मनी लॉन्ड्रिंग में 12 घंटे चली कार्रवाई के दौरान प. बंगाल की सीएम और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी आई-पैक के निदेशक जैन के घर पहुंच गई और फाइल लेकर निकल गई। इसके बाद सियासी विवाद बढ़ गया। ममता ने आरोप लगाया कि ईडी पार्टी के आंतरिक दस्तावेज, हार्डडिस्क और संवेदनशील डिजिटल डाटा जब्त कर रही है। उन्होंने ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। उनकी पार्टी शुक्रवार को विरोध रैली भी निकालेगी। वहीं, ईडी ने कहा कि किसी पार्टी कार्यालय की तलाशी में बाधा डाली और दस्तावेज जबरन नहीं ली गई। सीएम ममता ने कार्रवाई उठा ले गई। 

कोलकाता हाईकोर्ट में पहुंच गया है IPAC फर्म का मामला

इस पूरे प्रकरण को लेकर ED  कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची है। कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने भी हाईकोर्ट से केंद्र सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अनुमति मांगी, जिस पर जस्टिस शुभ्रा घोष ने याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है। आई-पैक भी हाईकोर्ट ईडी में तलाशी की वैधता को चुनौती देगी। ने बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली में 4 और बंगाल में 6 ठिकानों पर छापे मारे। इनमें कोलकाता में आई-पैक का कार्यालय और जैन का घर भी है। सूत्रों के अनुसार, जैन के खिलाफ घोटाले से जुड़े हवाला लेनदेन व नकदी डील के खास सबूत मिले हैं। मामला नवंबर, 2020 में सीबीआई की एफआईआर जुड़ा है। इस मामले में ईडी ममता भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी से अवैध कोयला व्यापार से मिले फंड के पूछताछ कर चुकी है। दावा है कि से के बनर्जी भी लाभार्थी थे। Prashant Kishore



संबंधित खबरें