Friday, 20 June 2025

फिर बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, देश में 4,000 से ज़्यादा एक्टिव केस, केरल बना हॉटस्पॉट

Covid 19 :  जब देश ने महामारी के लंबे साये से उबरने की उम्मीदें संजोनी थीं, तब एक बार फिर…

फिर बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, देश में 4,000 से ज़्यादा एक्टिव केस, केरल बना हॉटस्पॉट

Covid 19 :  जब देश ने महामारी के लंबे साये से उबरने की उम्मीदें संजोनी थीं, तब एक बार फिर कोविड-19 की आहट चिंता बढ़ा रही है। भले ही यह लहर पहले जितनी भयावह न हो, लेकिन आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। ऐसे में ज़िम्मेदारी से सूचना देना और सतर्कता बनाए रखना हम सबका दायित्व बनता है।

तेज़ी से बढ़ रहे हैं केस, सक्रिय मामले 4,000 के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है। 22 मई को जहां देशभर में सिर्फ़ 257 सक्रिय मरीज थे, वहीं 31 मई तक यह संख्या बढ़कर 3,395 हो गई। 3 जून को यह आंकड़ा 4,026 तक पहुंच गया। चिंता की बात यह है कि यह वृद्धि महज दस दिनों में दर्ज हुई है।

केरल बना केंद्र, दिल्ली-महाराष्ट्र भी प्रभावित

राज्यवार स्थिति पर नज़र डालें तो केरल इस समय सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,416 तक पहुंच गई है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 मरीज सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत दर्ज की गई है—इनमें से दो महाराष्ट्र से, जबकि केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से एक-एक मृत्यु हुई है। इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल 37 मौतें दर्ज की गई हैं।

विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने हालात को लेकर स्पष्ट किया है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है। उनके अनुसार, मौजूदा मामलों में जिन वेरिएंट्स की पहचान हुई है—LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1—वे सभी ओमिक्रॉन के उपवेरिएंट हैं और इनसे गंभीर बीमारी की संभावना कम है। बावजूद इसके, सरकार और वैज्ञानिक समुदाय हालात पर करीबी निगरानी रख रहे हैं।

डॉ. बहल के शब्दों में, “स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह वक्त सतर्कता का है। हमें नज़र रखनी चाहिए, लेकिन डरने की आवश्यकता नहीं है।” कोविड की इस हल्की वापसी को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा, लेकिन इससे डर कर अफवाहों और भ्रम फैलाना भी गैर-जिम्मेदाराना होगा।    Covid 19

देशभक्ति के रंग में रंगेगा IPL 2025 का फाइनल, सेना के शौर्य को दी जाएगी सलामी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post