Site icon चेतना मंच

USA News : यूएस-इंडिया संबंधों की मजबूती के लिए 26 को अमेरिकी संसद में जुटेंगे दिग्गज

USA News

Veterans will gather in US Parliament on 26th to strengthen US-India relations

वाशिंगटन। ‘कांग्रेशनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन’ ने प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाकर अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक बैठक करने की घोषणा की है। यूएस कैपिटल में 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस बैठक को द्विदलीय समर्थन प्राप्त है।

USA News

Greater Noida News : हैबतपुर लीजबैक प्रकरणों पर सीईओ की समिति ने की सुनवाई

सांसद रो खन्ना की अहम भूमिका

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने बताया कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य, प्रशासन के महत्वपूर्ण नेता तथा विदेश नीति के विशेषज्ञ 26 अप्रैल को बैठक करेंगे, ताकि अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा सके। खन्ना ‘कांग्रेशनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन’ के सह-अध्यक्ष हैं। खन्ना ने अमेरिकी कांग्रेस में भारत-अमेरिका की अपनी तरह की पहली बैठक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बैठक के लिए देशभर से प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को आमंत्रित किया गया है।

USA News

Greater Noida : दो हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में फंसे 10 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

दोनों देशों के राजदूत भी करेंगे शिरकत

भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गार्सेटी अपने भारतीय समकक्ष तरणजीत सिंह संधू के साथ कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए यहां आएंगे। इनके अलावा अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिच वर्मा, पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस, इंडिया कॉकस के दो सह-अध्यक्ष कांग्रेसी रो खन्ना और माइक वाल्ट्ज आदि शामिल होंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version