Monday, 14 October 2024

राम नगर के गर्जिया देवी मंदिर में भीषण आग, कई दुकानें हुई स्वाह

Uttarakhand News : उत्तराखंड के रामनगर में स्थित में प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। इस…

राम नगर के गर्जिया देवी मंदिर में भीषण आग, कई दुकानें हुई स्वाह

Uttarakhand News : उत्तराखंड के रामनगर में स्थित में प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। इस आग की चपेट में आने से 15 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल कर राख गई है। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुई है।

Uttarakhand News

उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को नीचे स्थित पूजन सामग्री की दुकानों में अचानक आग लग गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। कई दुकानें स्वाहा हो गईं। आग लगने से भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।

15 से अधिक दुकान आई चपेट में

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक तरीके से भड़क गई और 15 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग उसे बुझा नहीं पाए। आप भी वीडियो में देख सकते है कौसे आग ने विकराल रुप ले लिया था। घटना स्थल पर लोगों की अफरा तफरी मच गई थी।

मौके पर हुआ अफरा तफरी का माहौल

लोगों की आंखों के सामने दुकानें धू-धू कर जल गई। आग और धुएं से पूरे में परिसर अंधेरा छा गया था। लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे। ऐसे में आग की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया। गमीनत रही कि मंदिर आग की चपेट में आने से बच गया।

दमकल विभाग ने पाया काबू

फिलहाल अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बता दें कि ये सभी दुकानें प्रसाद विक्रेताओं की थी। जो झोपड़ी के रूप में थी। पहले एक दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे उसने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से कितना नुकसान हुआ? अभी इसका कोई आकलन नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास डीसीएम में लगी आग, मची अफरा तफरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

Related Post