Monday, 7 October 2024

विनेश फोगाट के मुददे पर राकेश टिकैत की बड़ी बात, साजिश के अखाड़े में हारी बेटी

Vinesh Phogat : भारत की लाडली बेटी विनेश फोगाट के मामले में लगातार बयान आ रहे हैं। प्रसिद्ध किसान नेता…

विनेश फोगाट के मुददे पर राकेश टिकैत की बड़ी बात, साजिश के अखाड़े में हारी बेटी

Vinesh Phogat : भारत की लाडली बेटी विनेश फोगाट के मामले में लगातार बयान आ रहे हैं। प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के मामले में बहुत बड़ी बात कही है। विनेश फोगाट को लेकर अब तक सामने आई टिप्पणियों से साफ जाहिर हो रहा है कि विनेश फोगाट के साथ कोई बड़ी साजिश हुई है। राकेश टिकैत की टिप्पणी ने साजिश की आशंका पर मोहर लगाने का काम कर दिया है।

साजिश के अखाड़े में हार गई बेटी Vinesh Phogat

विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने के बाद प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने (X) किया है। अपने X एकाउंट पर राकेश टिकैत ने लिखा है कि “यह एक बेहद दु:खद खबर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का मैडल आज राजनीति का शिकार हो गया। यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।” विनेश फोगाट पर राकेश टिकैत की यह टिप्पणी अपने आप में काफी कुछ कह रही है।

क्यों अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट ?

बुधवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजनी पाया गया था। विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था। आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज सुबह उनका वजन करीब 150 ग्राम अधिक पाया गया। बताया जा रहा है कि विनेश ने रात भर अपना वजन कम करने की कोशिश की। लेकिन, वह 50 किलो के भीतर नहीं पहुंच पाईं। रातभर की थकान के विनेश फोगाट सुबह बेहोश हो गईं, इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए उनको सलाइन की बोतल चढ़ाई गई। यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय अथलीट टीम की हेड पीटी ऊषा को फोनकर आईओसी से तगड़ा प्रोटेस्ट करने को कहा है।

शुरू हो गई राजनीति

विनेश के ओलंपिक में फाइनल खेलने से पहले डिसक्वालिफाई होने के तुरंत बाद राजनीति शूरू हो गई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष विनेश के डिसक्वॉलिफिकेशन की खबर मिलते ही गहरी जांच पड़ताल की जांच की मांग कर दी। विनेश फोगाट के साथ क्या हुआ इस बात के बाहर आने का इंतजार भी नहीं किया। विनेश फौगाट के चाचा और उनके कोच महावीर फौगाट भी पत्रकारों से बात करते हुए एक बार भी आरोप लगाने से बचते दिखे। पर अखिलेश यादव इतना इंतजार नहीं कर सकते थे।

अखिलेश यादव लिखते हैं कि, ‘विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है’। विजेंद्र सिंह बॉक्सर जो ओलंपिक गेम्स में भी जा चुके हैं। कुछ दिन कांग्रेस नेता रहने के बाद अब बीजेपी के साथ हैं उनका कहना है कि विनेश को अयोग्य ठहराया जाना भारत के खिलाफ साजिश है। हालांकि बजरंग पूनिया ने मैच होने के पहले ही बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में वेट घटाने को लेकर चिंता जताई थी। Vinesh Phogat

विनेश फोगाट को लेकर जयंत चौधरी ने मान ली बड़ी बात, ट्रोलर की बोलती बंद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1