Raja Raghuvanshi Murder Case : देश के सबसे चर्चित ‘हनीमून मर्डर केस’ में अब एक नया और रहस्यमय मोड़ सामने आया है। हत्या की इस खौफनाक पटकथा में अब तक मुख्य आरोपी सोनम रही है, लेकिन अब एक और महिला पात्र—‘अलका’—की एंट्री ने जांच एजेंसियों के माथे पर बल डाल दिए हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने अलका नाम की एक युवती पर शक जताया है और दावा किया है कि वह इस पूरे षड्यंत्र में सोनम की सहयोगी हो सकती है। परिवार ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग दोहराई है और साथ ही अलका से भी पूछताछ की अपील की है।
कौन है अलका?
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी के अनुसार, अलका सोनम की करीबी सहेली थी और संभवतः शादी में भी शामिल रही हो। हालांकि विपिन ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अलका को कभी देखा नहीं, लेकिन नाम पहले से सुन रखा है। विपिन का मानना है कि इतनी गहरी साजिश अकेली लड़की अंजाम नहीं दे सकती । किसी न किसी की मानसिक या भौतिक सहायता अवश्य मिली होगी। उनका कहना था, जब कोई लड़की ऐसा बड़ा कदम उठाती है, तो वह किसी को भरोसे में लेकर ही करती है। हमें शक है कि अलका ने सोनम को सपोर्ट किया हो। पुलिस को उसकी भूमिका की गहनता से जांच करनी चाहिए।
क्या सिर्फ दोस्त या साजिश की सूत्रधार?
परिवार को शक है कि अलका को इस हत्या की योजना की पूर्व जानकारी रही होगी। सोनम और अलका के बीच जो घनिष्ठता थी, वही अब शक की बड़ी वजह बन गई है। मेघालय पुलिस अभी तक अलका को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दे सकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस दिशा में जांच तेज कर दी गई है। राजा रघुवंशी के परिजनों ने यह भी कहा है कि यदि अलका का नाम सामने आ ही गया है, तो उसे जांच में शामिल किया जाए, ताकि सच की तह तक पहुंचा जा सके।
Raja Raghuvanshi Murder Case