दिल्ली न्यूज: राष्ट्रपति भवन जहां पर अब तक देश के हित के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं। देश के विकास, सम्मान, और संस्कृति में अभूतपूर्व योगदान देने वाले बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर, सेना के जवानों, देश की आन-बान-शान के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों और विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया है, उसी राष्ट्रपति भवन में अब शादी की शहनाइयां गूंजने वाली है। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी की शादी की सारी रस्में राष्ट्रपति भवन में संपन्न होगी। ऐसे में हर कोई ये जरूर जानना चाहेगा कि आखिर कौन है वो खुशनसीब जिसकी शादी ऐतिहासिक होने वाली है।
राष्ट्रपति भवन में शादी की शहनाई बजेगी:
12 फरवरी का दिन वह ऐतिहासिक दिन होगा जब राष्ट्रपति भवन में शादी की शहनाइयां गूंजेगी। यह ऐतिहासिक शादी किसी और की नहीं बल्कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात पूनम गुप्ता की शादी है। मध्य प्रदेश के शिवपुर की रहने वाली पूनम गुप्ता केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत है और इस समय राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। पूनम गुप्ता के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी प्रभावित है और इसीलिए उन्होंने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है।
किससे हो रही पीएसओ पूनम गुप्ता की शादी:
खबरों के मुताबिक पूनम गुप्ता की शादी जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार के साथ हो रही है। 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में इनकी शादी की रस्में संपन्न होगी। शादी की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। पूनम गुप्ता के माता-पिता दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही पूनम गुप्ता के कुछ करीबी रिश्तेदार भी शादी में आमंत्रित किए गए हैं। दोनों पक्षों के परिवार और करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और कुछ राजनीतिक हस्तियां भी इस शादी का हिस्सा रहेंगी।
पूनम गुप्ता के आचरण से प्रभावित होकर राष्ट्रपति ने लिया यह फैसला-
राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात पूनम गुप्ता के व्यवहार और आचरण से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू काफी प्रभावित है। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा का क्राउन परिसर में उनकी शादी की सारी व्यवस्थाएं तय कर दी। राष्ट्रपति के इस फैसले से पूनम के घर में खुशी का माहौल है।
जानकारी के लिए आपको बता दें पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी की रहने वाली है। गणित से स्नातक और फिर अंग्रेजी से परास्नातक करने के पश्चात इन्होंने ग्वालियर से बीएड किया और फिर साल 2018 में यूपीएससी सीआरपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की। फिर इन्हें सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनाती मिली। साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पूनम गुप्ता ने, परेड में सीआरपीएफ महिला टुकड़ी का नेतृत्व भी किया था।
महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, मृतकों की सूची जारी करने की मांग