ट्रंप की सुरक्षा में भारी चूक, छह अमेरिकी एजेंटों पर गिरी गाज

Donald Trump 12
Donald Trump
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:58 AM
bookmark
Donald Trump :   पिछले साल जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की घटना के संबंध में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने अपने छह एजेंटों को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले साल 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से जुड़ी विफलताओं के सिलसिले में की गई है।

जांच में खुली सुरक्षा एजेंसियों की पोल

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जुलाई 2024 को पेंसिलवेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी की पहली बरसी से महज चार दिन पहले इन एजेंटों के निलंबन की पुष्टि की गई। इस दर्दनाक घटना में डोनाल्ड ट्रंप गंभीर रूप से घायल हो गए थे — हमले में उनकी कान से खून बहता देखा गया। वहीं, रैली स्थल पर मौजूद अग्निशमनकर्मी कोरी कॉम्पेरेटोरे की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई । रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने शूटर को मार गिराया था। उसकी पहचान एफबीआई ने 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में की थी। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने गोलीबारी की घटना की जांच की। इसमें साफ हुआ कि कानून प्रवर्तन की कई खामियों का फायदा मैथ्यू ने उठाया। जांच में कहा गया कि सीक्रेट सर्विस अपने महत्वपूर्ण मिशन में विफल रही। उल्लेखनीय है कि गोलीबारी की घटना के 10 दिन बाद सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया था। निलंबित किए गए एजेंटों को अपील करने का अधिकार दिया गया है। निलंबित एजेंटों में कुछ अधिकारी भी हैं। बटलर में गोलीबारी की घटना के ठीक नौ हफ्ते बाद फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित गोल्फ कोर्स में भी ट्रंप पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना के बाद ट्रंप को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप विजयी रहे। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला।    Donald Trump

दिल्ली- NCR में भूकंप के तेज झटके, 10 सेकंड तक हिली धरती

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत सरकार ने दी मंजूरी, अब इंटरनेट की तेज सर्विस

Alon musk 1
Elon Musk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:05 AM
bookmark
Elon Musk : एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर बहुत बड़ी मंजूरी हासिल की है, और इससे भारत में इंटरनेट सेवाओं का भविष्य काफी बदल सकता है। खासकर दूर-दराज के क्षेत्रों में जहां अभी तक तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं थी, वहां स्टारलिंक का योगदान काफी अहम साबित हो सकता है।

कंपनी का उद्देश्य

स्टारलिंक का उद्देश्य पूरी दुनिया में सैटेलाइट इंटरनेट के माध्यम से हाई-स्पीड, विश्वसनीय इंटरनेट सर्विस प्रदान करना है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आम टावरों या केबल्स के बिना, सीधे उपग्रहों के माध्यम से इंटरनेट मिलता है। इसका मतलब है कि इस सेवा का विस्तार ऐसे क्षेत्रों तक भी होगा, जहां पर अभी तक पारंपरिक इंटरनेट सेवा पहुंच नहीं पा रही है, जैसे कि पहाड़ी इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों, और बॉर्डर एरियाज।

भारत सरकार ने इसे स्पेस डिपार्टमेंट से मंजूरी दे दी

भारत में यह सेवा पिछले कुछ समय से लाइसेंस के इंतजार में थी, और अब भारत सरकार ने इसे स्पेस डिपार्टमेंट से मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी टेलीकॉम डिपार्टमेंट से भी पहले मिल चुकी थी, और अब कंपनी भारत में अपने कमर्शियल आॅपरेशन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा, कुछ बड़ी कंपनियों जैसे कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पहले ही सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है, लेकिन स्टारलिंक अब एक विदेशी कंपनी के रूप में इस क्षेत्र में उतरने वाली तीसरी कंपनी बन गई है।

भारत में इसकी खासियत

भारत में इंटरनेट की पहुंच अभी तक बहुत सीमित रही है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। स्टारलिंक की एंट्री से डिजिटल इंडिया मिशन को बहुत बढ़ावा मिलेगा। आॅनलाइन शिक्षा, डिजिटल हेल्थ, और ई-गवर्नेंस जैसी सेवाएं सुदूर इलाकों तक पहुंच सकती हैं। स्टारलिंक और रिलायंस जियो के बीच स्पेक्ट्रम के आवंटन को लेकर काफी विवाद हुआ था। रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग की थी, जबकि मस्क की कंपनी ने इसे सीधे आवंटित करने की पैरवी की थी। आखिरकार, भारत सरकार ने मस्क के पक्ष में निर्णय लिया और स्पेक्ट्रम का आवंटन सीधे करने का रास्ता साफ किया। अब, मंजूरी मिलने के बाद, कंपनी को सरकार से स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के साथ-साथ कुछ अन्य प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी, जैसे कि ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना और सुरक्षा परीक्षण। यह तो तय है कि भारत में इंटरनेट का भविष्य और अधिक मजबूत होगा और इससे डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय जुड़ने की संभावना है।

पॉलिटिक्स की पिच से फाइनेंस की फील्ड पर पहुंचे ऋषि सुनक, किया शानदार कमबैक

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलो

अगली खबर पढ़ें

Whatsapp को बड़ा झटका! बिना नेट वाला चैट ऐप हुआ लॉन्च

Bitchat Instant Messaging
Bitchat Instant Messaging
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:38 AM
bookmark

Bitchat Instant Messaging :  इंस्टैंट मैसेजिंग की दुनिया में अब तक Whatsapp का एकछत्र राज रहा है, लेकिन अब इस वर्चस्व को बड़ी चुनौती मिलने वाली है। ट्विटर (अब X) के सह-संस्थापक और पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने एक अनोखा मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च किया है, जो न तो इंटरनेट पर निर्भर करता है और न ही सिम कार्ड की आवश्यकता रखता है। इस क्रांतिकारी ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ब्लूटूथ मेश नेटवर्क पर आधारित है, यानी यह सीमित दायरे में मौजूद अन्य यूजर्स से सीधे जुड़कर ऑफलाइन, End-to-end encrypted communication की सुविधा देता है। इससे न सिर्फ नेटवर्क की गैरमौजूदगी में संवाद संभव होता है, बल्कि यूज़र्स की पहचान भी पूरी तरह गोपनीय बनी रहती है।

क्या है Bitchat की विशेषता?

  • बिना इंटरनेट और सिम के संचार: सिर्फ ब्लूटूथ की मदद से दूसरे यूज़र्स से संपर्क।

  • एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित मैसेजिंग: बातचीत को न तो ऐप स्टोर करता है और न ही सर्वर पर भेजता है।

  • अनजान पहचान में चैटिंग: यूज़र बिना अपनी पहचान जाहिर किए संवाद कर सकते हैं।

  • पासवर्ड प्रोटेक्टेड चैट रूम्स: पुराने याहू मैसेंजर की तरह विशेष चैट रूम्स बनाए जा सकते हैं।

  • आपातकाल में मददगार: दूरदराज या आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जब नेटवर्क न हो, तब यह ऐप स्थानीय लोगों से संपर्क में सहायक हो सकता है।

प्राइवेसी को मिलेगी नई परिभाषा

Bitchat को खास तौर पर प्राइवेसी और स्वतंत्रता पसंद करने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार का डेटा संग्रह नहीं किया जाता, जिससे यूज़र की निजी जानकारी लीक होने का खतरा न के बराबर रहता है।    Bitchat Instant Messaging

भारत के लिए नया सुरक्षा संकट! चीन-पाक और बांग्लादेश की तिकड़ी से खतरे की आहट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।