Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर इन  ट्रेडिंग बैंगल्स से सजायें हाथों को

Bangles
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Oct 2021 05:35 AM
bookmark

करवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सज-धज और निर्जल व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। करवा चौथ पर 16 श्रृंगार का खास महत्व होता है और इस श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व चूड़ियों का होता है। इस दिन महिलाएं नए-नए डिजाइन्स की चूड़ियां पहनती है। कुछ का यह भी मानना है कि सुहाग का प्रतीक मानी जानी वाली चूड़ियां महिलाओं की बॉडी को एनर्जी देने के साथ पॉजिटीविटी बनाए रखने में मदद करती हैं। बता दें कि, इस त्योहार को लेकर तैयारी 10 दिन पहले से शुरू हो जाती है। मेहंदी लगवाने से लेकर शॉपिंग तक के लिए डेट पहले से ही तय कर दी जाती है। यही नहीं कई जगहों पर आपको खरीदारी की भीड़ आसानी से देखने को मिल जाएंगी। ज्यादातर महिलाएं अपनी साड़ी की मैचिंग चूड़ियां या फिर कड़ा पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको इस बार बैंगल्स को सेलेक्ट करने में परेशानी आ रही है तो हम यहां बताएंगे बैंगल्स की कुछ आईडियाज, जिसे आप अपनी साड़ी लुक या फिर एथनिक लुक के हिसाब से चुन सकती हैं।

वेलवेट बैंगल्स

वेलवेट चूड़ियां आपके लाइट लुक को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपने लाइट साड़ी पहनी है तो हैवी ईयरिंग्स के साथ वेलवेट चूड़ियां पहनें। यह हाथों में देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसी के साथ आप चाहें तो आगे और पीछे कंगन पहन सकती हैं।

राजस्थानी बैंगल्स

करवा चौथ पर आप अपने लुक को थोड़ा रॉयल लुक देना चाहती हैं तो राजस्थानी चूड़ियां बेहतर विकल्प है। खास बात हैं कि इसका पूरा सेट आता है, ऐसे में आपको अलग से चूड़ियां खरीदने की जरूरत नहीं है। यह देखने में काफी हैवी होते हैं, लेकिन इनका वजन काफी लाइट होता है। आप चाहती हैं कि करवा चौथ के दिन आपका हाथ चूड़ियों से भरा-भरा रहे तो इसके लिए राजस्थानी चूड़ियां पहन सकती हैं।

कलरफुल बैंगल्स

कलरफुल चूड़ियां किसी भी साड़ी लुक के साथ मैच हो जाते हैं। यह ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि आपके साड़ी लुक को भी खास बना देते हैं। मार्केट में आपको कलरफुल चूड़ियों का सेट मिल जाएगा, लेकिन आप चाहें तो अपनी पसंद के कलर की चूड़ियां चुनकर सेट तैयार कर सकती हैं। करवा चौथ के दिन कलरफुल चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेंगे।

बैंगल्स डिजाइनर अनुपम कालरा से बातचीत पर आधारित

अगली खबर पढ़ें

Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर इन  ट्रेडिंग बैंगल्स से सजायें हाथों को

Bangles
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Oct 2021 05:35 AM
bookmark

करवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सज-धज और निर्जल व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। करवा चौथ पर 16 श्रृंगार का खास महत्व होता है और इस श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व चूड़ियों का होता है। इस दिन महिलाएं नए-नए डिजाइन्स की चूड़ियां पहनती है। कुछ का यह भी मानना है कि सुहाग का प्रतीक मानी जानी वाली चूड़ियां महिलाओं की बॉडी को एनर्जी देने के साथ पॉजिटीविटी बनाए रखने में मदद करती हैं। बता दें कि, इस त्योहार को लेकर तैयारी 10 दिन पहले से शुरू हो जाती है। मेहंदी लगवाने से लेकर शॉपिंग तक के लिए डेट पहले से ही तय कर दी जाती है। यही नहीं कई जगहों पर आपको खरीदारी की भीड़ आसानी से देखने को मिल जाएंगी। ज्यादातर महिलाएं अपनी साड़ी की मैचिंग चूड़ियां या फिर कड़ा पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको इस बार बैंगल्स को सेलेक्ट करने में परेशानी आ रही है तो हम यहां बताएंगे बैंगल्स की कुछ आईडियाज, जिसे आप अपनी साड़ी लुक या फिर एथनिक लुक के हिसाब से चुन सकती हैं।

वेलवेट बैंगल्स

वेलवेट चूड़ियां आपके लाइट लुक को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपने लाइट साड़ी पहनी है तो हैवी ईयरिंग्स के साथ वेलवेट चूड़ियां पहनें। यह हाथों में देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसी के साथ आप चाहें तो आगे और पीछे कंगन पहन सकती हैं।

राजस्थानी बैंगल्स

करवा चौथ पर आप अपने लुक को थोड़ा रॉयल लुक देना चाहती हैं तो राजस्थानी चूड़ियां बेहतर विकल्प है। खास बात हैं कि इसका पूरा सेट आता है, ऐसे में आपको अलग से चूड़ियां खरीदने की जरूरत नहीं है। यह देखने में काफी हैवी होते हैं, लेकिन इनका वजन काफी लाइट होता है। आप चाहती हैं कि करवा चौथ के दिन आपका हाथ चूड़ियों से भरा-भरा रहे तो इसके लिए राजस्थानी चूड़ियां पहन सकती हैं।

कलरफुल बैंगल्स

कलरफुल चूड़ियां किसी भी साड़ी लुक के साथ मैच हो जाते हैं। यह ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि आपके साड़ी लुक को भी खास बना देते हैं। मार्केट में आपको कलरफुल चूड़ियों का सेट मिल जाएगा, लेकिन आप चाहें तो अपनी पसंद के कलर की चूड़ियां चुनकर सेट तैयार कर सकती हैं। करवा चौथ के दिन कलरफुल चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेंगे।

बैंगल्स डिजाइनर अनुपम कालरा से बातचीत पर आधारित

अगली खबर पढ़ें

Karwa Chauth Special: करवाचौथ पर ब्यूटीफुल नजर आने के लिए इस तरह करें मेकअप 

Karwa chauth Makeup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:35 PM
bookmark

शादी के बाद पहला करवाचौथ हो या दसवां, महिलाओं को इस दिन सजने-संवरने का खूब चार्म रहता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह दूसरी किसी भी महिला से ज्यादा खूबसूरत लगे। इस दिन महिलाएं अपने मेकअप को लेकर काफी सजग रहती हैं। अगर इस करवा चौथ आप भी शाम को पूजा करते समय अपना स्किन ग्लो बरकरार रखते हुए दुल्हन जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहाँ हम आपको कुछ मेकअप से जुड़ी बातें बता रहें हैं....

स्किन काम्प्लेक्शन का रखें ध्यान

अगर आपका रंग गोरा है तो कंटोरिंग बहुत संभाल कर करें और अपने फेस फीचर्स को ज्यादा ना उभारें। सिर्फ हल्का सा ब्लशर यूज करें। अगर स्किन का कलर डार्क है तो कंटोरिंग ना करें। मीडीयम टोन है तो कंटोरिंग का अच्छे से इस्तेमाल करें।

फांउनडेशन का सही इस्तेमाल

फांउनडेशन का चुनाव मेकअप में बहुत जरूरी है। मार्केट में हर स्किन टोन के लिए फांउनडेशन और कंसीलर मौजूद है। इनका अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनाव करें।

हाईलाइटिंग

कन्सीलिंग का काम पूरा करने के बाद आप बस थोड़ा सा हाईलाइटर प्रयोग करें ताकि आप ग्लो कर सकें। हाईलाइटर के ज्यादा इस्तेमाल से आप डिस्को-बॉल की तरह लग सकती हैं।

कैसा हो आंखों का मेकअप

कलरफुल आइ मेकअप ट्रेंड में है। ब्राइट आइ शैडोज का यूज करके , रेन्बो थीम फोलो कर सकते हैं। अगर जल्दी मेकअप चाहते हैं तो स्मोकी आइज सदाबाहर और लोकप्रिय आई मेकअप है।

 ब्लशर और लिप्स्टिक का चुनाव

इस सीजन में आईशैडो और लिपस्टिक के लिए कलरफुल शेड्स ट्रेंड कर रहे हैं। आप पर्पल, गुलाबी, हरा या ऑरेंज शेड ट्राई कर सकती हैं। अपने लिप्स के लिए ब्राइट कलर चुनें। मगर इस बात का ध्यान रखें कि आप लिपस्टिक या आईशैडो में से किसी एक का रंग ही ब्राइट रखें। इसके अलावा इन दिनों लाइट पिंक ब्लशर और न्यूड लिप्स्टिक ट्रेंड में है। ट्रेंड के हिसाब से लिप्स्टिक का चुनाव करें और लाइट ब्लशर का यूज करें।

वेट मेथड

कोई भी पिग्मेंट का इस्तेमाल करते समय हमेशा गीले स्पंज या गीले ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे ये ना सिर्फ आसानी से आपके चेहरे पर लग जाएगा बल्कि ये आपके मेकअप को फैलने से भी रोकेगा।

सेटिंग पाउडर/सेटिंग स्प्रे

जब आप पूरी मेहनत के बाद अपना मेकअप कंप्लीट कर लेती हैं तब आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें और ये सुनिश्चित करें कि पूरा चेहरा और गर्दन कवर हो जाए। सेटिंग स्प्रे किसी मैजिक से कम नहीं है। ये पूरी रात आपके मेकअप को बरकरार रखेगा।

इक्स्पेरिमेंटल थीम फॉलो करें

आजकल रफ एंड टफ थीम ट्रेंड में है। बालों को कर्ल करके खुला रखें या वेव्ज लूक दे। डिफ्रेंट लुक के लिए नोज पिन पहनें।

मेकअप रिमूव करते वक़्त इन चीजों का रखें ध्यान

मेकअप , मेकअप रेमूवर से ही रिमूव करें और सोने से पहले क्लीसिंग मिल्क से साफ करे। साथ ही अच्छी सी नाइट क्रीम लगाएं।