Noida News : नोएडा । अलग-अलग स्थान पर हुई दो मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, तमंचे, कारतूस, चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस चौड़ा गांव के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान सेक्टर 54 टी पॉइंट के पास चार लोग आपस में बात करते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर चारों वहां से जाने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया।
दो बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस टीम (Police Team) ने पीछा किया। भागने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। इसके बाद एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने मौके से घायल बदमाश जाहर सिंह व दीपक गिरी उर्फ़ दम बहादुर को दबोच लिया। पुलिस टीम ने इनके दो अन्य साथी झरेंद्र व विनोद थापा को भी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की बाइक, दो तमंचे, कारतूस, दो चाकू,40 हजार रुपए ,पेचकस बरामद हुए। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर चोर है और रेकी करने के बाद मकान व दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
Noida News :
वहीं थाना भेज दो पुलिस ने सेक्टर 92 में चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने अपनी बाइक एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन की तरफ भगा दी। पुलिस टीम ने ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी पर बाइक सवार को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान ललित पुत्र सुदर्शन निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। इसके पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई। पकड़े गए ललित के खिलाफ कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर, जनपद बुलंदशहर के कई थानों में विभिन्न आरोपों में 17 मुकदमे में पंजीकृत हैं। पकड़ा गया आरोपी फुटपाथ या बंद पड़ी कंपनियों में रहता था और मौका पाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। Noida News :
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी टेंटों में आग, कोई हताहत नहीं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।