Noida News : नोएडा । सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में कथित रूप से जनरेटर न स्टार्ट होने पर सीएनजी शवदाह में 8 मिनट की रूकावट आने पर विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को बलि का बकारा बनाया गया है। कई सामाजिक संगठनों की यही राय है।
अंतिम निवास का संचालन करने वाली संस्था नोएडा लोक मंच (Noida Lok Manch) के महासचिव महेश सक्सेना का कहना है कि सीएनजी में शवदाह के दौरान मात्र 8 मिनट के लिए जनरेटर बंद था। इसके बाद भी शवदाह की पूरी प्रक्रिया की गई। दाह संस्कार में आये परिजनों ने भी इस पर कोई विरोध नहीं जताया। यदि जनरेटर सही भी होता तो स्टार्ट होने में कम से कम 5 मिनट का समय लग जाता। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ प्रबंधक को पूरी तरह दोषी मानना तथा वेतन रोकने का कोई पर्याप्त आधार नहीं बनता है। उन्होंने आशा जताई कि सीईओ महोदय को जनहित में अपना आदेश वापस लेना चाहिए।
उधर प्राधिकरण का तर्क है कि सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास स्थान में अंतिम संस्कार सीएनजी चैंबर के माध्यम से किया जा रहा था। अचानक बिजली सप्लाई जाने से सीएनजी चैंबर ने कार्य करना बंद कर दिया। इस कारण करीब 10 मिनट दोपहर 12 से 12 बजकर 10 मिनट तक सीएनजी चैंबर में काम नहीं हो सका। उक्त प्रकरण की जांच अरविन्द कुमार, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा प्राधिकरण ने की। मौका मुआयना और निरीक्षण किया गया।
Noida News :
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अंतिम निवास में कुल 04 सीएनजी चैंबर स्थापित होना पाया गया। जिनमे से 02 सीएनजी चैंबर कोविड के समय से ही क्रियाशील नहीं है। वर्तमान में 02 सीएनजी चैंबर में से एक सीएनजी चैंबर क्रियाशील है। एक सीएनजी चैंबर दो सप्ताह में मरम्मत के उपरान्त क्रियाशील किया जाना अंकित किया गया है। जांच में सामने आया कि जनरेटर खराब होने के कारण सीएनजी चैंबर का लगभग 10 मिनट अक्रियाशील रहना विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एवं प्रबंधक की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में खराब जनरेटर को तत्काल ठीक कराने। साथ ही इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में न हो इसके लिए वरिष्ठ प्रबन्धक को सचेत करते हुए संबंधित प्रबंधक का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है। Noida News :
बड़ी खबर : नोएडा के सेक्टर-122 में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।