Tuesday, 25 March 2025

नोएडा के सेक्टर-108 में एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर थेरेपी कैंप, 103 लोगों ने लिया लाभ

Noida News : नोएडा के सेक्टर-108 में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर यू. पी. सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर थेरेपी कैंप का…

नोएडा के सेक्टर-108 में एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर थेरेपी कैंप, 103 लोगों ने लिया लाभ

Noida News : नोएडा के सेक्टर-108 में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर यू. पी. सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर थेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष चिकित्सा शिविर में मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन, डॉक्टर अतुल मंगल ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि सेक्टर 108 RWA के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर भी किया।

103 लोगों ने कराया इलाज

सेक्टर-108 RWA के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि, इस कैंप में सेक्टर-108 और आसपास के क्षेत्रों से करीब 103 लोगों ने हिस्सा लिया और इस थेरेपी का लाभ उठाया। खास बात यह रही कि लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा भी खुद इस कैंप में इलाज के लिए पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अतुल मंगल ने RWA सेक्टर-108 के अध्यक्ष विनोद शर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही, डॉ. यू. पी. सिंह और उनकी पूरी टीम को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए मोमेंटो भेंट किया गया।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की अनूठी पहल

यह आयोजन RWA सेक्टर-108 और मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की संयुक्त पहल थी, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देना था। इस तरह के आयोजन न सिर्फ स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में नेचुरल थेरेपी और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की भूमिका को भी मजबूत करते हैं।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 24 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post