Sunday, 22 June 2025

एनएमआरसी को प्राधिकरण की टीम ने हराया

Noida News :  नोएडा । नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (Noida…

एनएमआरसी को प्राधिकरण की टीम ने हराया

Noida News :  नोएडा । नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसे प्राधिकरण (Noida Authority) की टीम ने 5 विकेट से जीता।

राजकुमार ने लिये 4 विकेट, अजय ने बनाये 45 रन

NMRC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन प्राधिकरण की टीम के कप्तान, नोएडा एम्प्लॉय एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, की घातक गेंदबाजी की बदौलत NMRC की टीम 16 ओवर में मात्र 95 रन का ही लक्ष्य दे पाई। राजकुमार चौधरी ने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। NMRC की तरफ से अजय ने एक छोर संभाल कर रखा और नाबाद रहते हुए 45 रन बनाए। NMRC की टीम की कप्तानी OSD महेंद्र प्रताप (IAS) ने संभाली।

Noida News : 

प्राधिकरण की ओर से विजय रावल, (DGM civil) और कपिल सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल -2) ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पारी की शुरुआत की और तेज गति से स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन OSD महेंद्र प्रताप ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाल कर, प्राधिकरण की रन गति को रोका। अंत में चौधरी राजकुमार ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके, प्राधिकरण की टीम को जिताया। Noida News : 

यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर लटकी कानूनी तलवार, होगा ताबड़तोड़ एक्शन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post