Friday, 4 October 2024

यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर वाहन चालक अब नहीं लगेंगे लाइन में

Noida News : यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अपने या किसी दूसरे के वाहन पर सवार…

यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर वाहन चालक अब नहीं लगेंगे लाइन में

Noida News : यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अपने या किसी दूसरे के वाहन पर सवार होकर निकले हैं तो आपको न तो टोल टैक्स देना पड़ेगा और न ही टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। कुछ महीनों बाद आप फर्राटा भरते हुए अपने गतंव्य तक पहुंच जाएंगे। आपका सफर आसान बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एक खास योजना पर काम किया जा रहा है, यह काम जून 2024 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

Noida News in hindi

दरअसल, आपको बता दें कि यह सुविधा केवल ग्रेटर नोएडा के जेवर, रबूपुरा और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को ही मिल सकेगी। जेवर, रबूपुरा और आसपास बसे गांवों में रहने वाले नागरिकों को टोल टैक्स से ​राहत मिलेगी और वह बिना किसी झंझट के आसानी से आ जा सकेंगे। जल्द ही यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स देने से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा के परी चौक से लेकर जेवर तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले सर्विस रोड का काम हर हाल में पूरा किया जाना है।

सब जानते हैं कि जेवर और आसपास के गांवों के लोग यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़े बिना सुगम तरीके से आवागमन कर सकें, इसके लिए जीरो प्वाइंट से जेवर तक 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण किया जाना था। इसका ज्यादातर हिस्सा बनकर तैयार है, लेकिन दनकौर और दयानपुर गांव समेत कुल सात स्थानों पर अभी भी सर्विस रोड का काम अधूरा है।

दनकौर के आगे जाने वाले लोगों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे ही एकमात्र रास्ता है। ऐसे में उन्हें आसपास की दूरी तय करने के लिए भी टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। जेवर क्षेत्र के लोगों की परेशानी व नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन का समय नजदीक आता देख प्राधिकरण ने टुकड़ों में अधूरी पड़ी सड़क को पूरा कराने का प्रयास तेज कर दिया है। आगामी जून माह तक रोड का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही यीडा के आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों को जोड़ने वाली रोड का निर्माण कार्य भी पूरा किया जाना है। ऐसे में प्राधिरकरण जीरो प्वाइंट से जेवर तक 40 किमी लंबी रोड की मरम्मत कराई जाएगी।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) विपिन जैन के अनुसार, जेवर तक 40 किमी लंबी सर्विस रोड का निर्माण कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे जेवर और आसपास के निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी।

आज का समाचार 10 जनवरी 2024 : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के लिए सीधी मेट्रो सेवा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1