Noida News : नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर (District Magistrate, Gautam Buddha Nagar) मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी दुकानों का प्रथम चरण का आवंटन सकुशल सम्पन्न हुआ। जिला अधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम को पुष्प गुच्छ देकर ई-लॉटरी का शुभारम्भ किया गया। आबकारी विभाग की नवसृजित देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कम्पोजिट एवं भांग की दुकानों का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन ई-लॉटरी (Online E-Lottery) के द्वारा आवंटन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2025-26 हेतू ई लॉटरी के माध्यम के आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन (प्रथम चरण) के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर में देशी मदिरा के 234 दुकानों पर आए कुल 6300 आवेदनों, कंपोजिट शॉप की 239 दुकानों पर 11218 आवेदनों,मॉडल शॉप की 27 दुकानों पर 689 दुकानों व भांग शॉप के 01दुकान पर कुल 22 आवेदनों,कुल 501 दुकानों पर 18229 आवेदनों का व्यवस्थापन आज दिनाँक 06/03/2025 को अपराह्न 4 बजे के स्लॉट में सम्पन्न हुआ।
Noida News :
ई- लॉटरी (E- Lottery) के माध्यम से दुकानों का व्यवस्थापन कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में ई-लॉटरी हेतु नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम के निर्देशन में व ई-लॉटरी हेतु गठित समिति जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और सदस्यगण, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त संजीव विश्नोई, सहायक आबकारी आयुक्त मोहन मिकिन्स, बख्तावर हनीफ, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर सुबोध कुमार की उपस्थिति में सभी दुकानों का व्यवस्थापन सम्पन्न हुआ। Noida News :
नोएडा से लापता युवक का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।