Friday, 20 June 2025

एक क्लिक में जानें नोएडा की सभी प्रमुख ख़बरें, 10 जून के अखबारों से

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

एक क्लिक में जानें नोएडा की सभी प्रमुख ख़बरें, 10 जून के अखबारों से

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए जमीन दी, उनके सपनों को मिलेगी उड़ान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट परियोजना के लिए जमीन देने वाले परिवारों के भविष्य को संवारने के लिए रोजगार पोर्टल शुरू कर दिया गया है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से सोमवार को इसकी शुरुआत की। इस पोर्टल के माध्यम से योग्यता के आधार पर स्थानीय और अन्य औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। युवाओं के ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। विधायक ने कहा कि यह केवल जमीन देने की भरपाई नहीं, उस भरोसे की वापसी है जो किसानों ने सरकार पर जताया था। हमने वादा किया था कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा रोजगार पोर्टल उसी दिशा में ठोस कदम है। इस अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे दो दोस्तों की हादसे में मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि छिजारसी गोलचक्कर के पास सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों एक्सपोर्ट कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बिहार वैशाली के रहने वाले कृष्ण कुमार (25) और हाथरस के पोश गांव निवासी सुभाष (27) दोस्त थे। कृष्ण बहरामपुर और सुभाष छिजारसी गांव में रहते थे। दोनों सोमवार सुबह बाइक से एक्सपोर्ट कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे थे। छिजारसी गोलचक्कर से 100 मीटर आगे पहुंचे तो पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी बाइक से टकरा गई। इसमें दोनों ट्रैक्टर के नीचे आग गए और बाइक भी फंस गई। वे कुछ दूर तक घिसटते गए। दोनों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हादसे के बाद छिजारसी मुख्य सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद यहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 10 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बेटे ने ट्रैक्टर पर किया स्टंट पिता पर 49 हजार जुर्माना, केस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर नाबालिग के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह लापरवाही से ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले में 49 हजार रुपये का चालान किया है। नाबालिग के पिता पर सेक्टर-113 में केस दर्ज कराया है। यह घटना सेक्टर-78 और 80 के आसपास की बताई जा रही है। वीडियो में नाबालिग ट्रैक्टर चलाते-चलाते अचानक ड्राइविंग सीट से खड़ा हो जाता है। दूसरे वीडियो में खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चलाते दिख रहा है। उसके बगल में युवक भी बैठा है। इसके बैकग्राउंड चल रहे गाने में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है। तीसरे वीडियो में भी कुछ इसी तरह लापरवाही करते दिख रहा है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 जून 2025 का प्रमुख समाचार “फिल्म सिटी का 27 से पहले होगा शिलान्यास” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पटकथा तैयार हो चुकी है। इसी माह 27 जून से पहले फिल्म सिटी का शिलान्यास हो जाएगा। 18 माह में फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. के चेयरमैन एवं फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी का मानचित्र स्वीकृति के लिए यीडा को सौंपा था, सोमवार शाम को प्राधिकरण ने मानचित्र को स्वीकृति दे दी। फिल्म सिटी का पहला फेज 86 एकड़ में होगा। इसके निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

सेक्टर 21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. ने पिछले माह यीडा को मानचित्र स्वीकृति के लिए सौंपा था, लेकिन पहले चरण में स्वीकृति फिल्म गतिविधियों के अलावा मानचित्र में कामर्शियल आदि को शामिल करने और हरित क्षेत्र को समाप्त करने के कारण यीडा ने इसे लैंड यूज की अनदेखी करने पर आपत्ति के साथ वापस कर दिया था। इससे फिल्म सिटी का शिलान्यास खटाई में पड़ गया था। यीडा व कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार 27 जून तक शिलान्यास न होने पर प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने की शर्त है। तय समय में निर्माण शुरू करने के लिए बोनी कपूर दो दिनों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में डेरा डाले रहे। अनुबंध की संशोधित किया गया। इसके तहत पहले चरण को भी तीन फेज ए, बी व सी में बांटा गया है। फेज एक ए में साउंड स्टेज, एक बी में फिल्म यूनिवर्सिटी व एक सी में स्थायी स्टूडियो बनेंगे। तीनों फेज का निर्माण एक साथ होगा। पहले चरण में निर्माण क्षेत्र 86 एकड़ और हरित क्षेत्र 26 एकड़ रखा गया है। पहला फेज 18 माह में पूरा हो जाएगा। हालांकि सितंबर तक फिल्म सिटी में शूटिंग शुरू करने का दावा किया गया है। पहला फेज पूरा होने पर दूसरा फेज शुरू होगा।

फिल्म यूनिवर्सिटी में होंगे आठ स्कूलः फिल्म यूनिवर्सिटी में आठ स्कूल होंगे। जो नाट्य और संगीत की अलग-अलग विधाओं के लिए समर्पित होंगे। इसके अलावा निर्माण से संबंधित पूरा ढांचा एंफी थियेटर, एडिटिंग रूम, स्टेज़, कैफेटिरिया, आडिटोरियम आदि होंगे। साउंड स्टेज में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई मिनिएचर बनाए जाएंगे। इसमें हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, जेल, एयरपोर्ट, मंदिर, स्कूल, कालेज आदि होंगे। फिल्म सिटी के फेज एक सो में स्थायी स्टूडियो बनाए जाएंगे। इसमें फिल्मों की इंडोर शूटिंग की सुविधा होगी।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “वर्षा का पानी आने से पहले पूरा करें पथवाया नाले के पुलिया का चौड़ीकरण” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को जेवर क्षेत्र के रन्हेरा गांव पधवाया नाले पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर पचवाया नाले के पुलिया चौड़ीकरण सहित साफाई के काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं उस दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि पथवाया नाले पर बनी तीन पुलिया संकरी थीं, जो बरसात के मौसम में जल निकासी में बाधा पैदा कर सकती हैं। उनको तुड़वाकर दोबारा से नई पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के ढाल को सही करते हुए जल निकासी आसानी से हो सके इसके लायक बनाया जा रहा है। 56 किमी के नाले का व्यापक स्तर पर सफाई कार्य भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नाले पर बनी पुलिया का निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि पयवाया नाले में पानी आने से पहले पुलिया का चौड़ीकरण कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए। बरसात से पहले नाले का काम पूरा कर लिया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने उप जिलाधिकारी को इस संबंध में नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता ऊपरी माट शाखा गंग नहर खुर्जा मोर मुकुट, सहायक अभियंता अशोक कुमार जैन सहीत आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Noida News:

नोएडा शहर की न्‍यूज, 09 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post