Tuesday, 8 October 2024

बाजार में आई मोदी-योगी की पिचकारी, मास्क भी पोपुलर

Noida News : तीन दिन बाद होली का त्यौहार है। ऐसे में बाजार में तरह-तरह की चिपकारी, मास्क तथा रंग-गुलाल…

बाजार में आई मोदी-योगी की पिचकारी, मास्क भी पोपुलर

Noida News : तीन दिन बाद होली का त्यौहार है। ऐसे में बाजार में तरह-तरह की चिपकारी, मास्क तथा रंग-गुलाल बेचे जा रहे हैं। इसी बीच नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा, दिल्ली NCR के बाजारों में PM मोदी तथा UP के CM योगी के फोटो लगी हुई पिचकारी तथा रंग-बिरंगे मास्क भी खूब बेचे जा रहे हैं। बाजारों में मोदी तथा योगी की फोटो वाली पिचकारी तथा मास्क खूब धूम मचा रहे हैं।

PM मोदी CM वाली पिचकारी की डिमांड

आपको बता दें कि होली के त्यौहार पर भी आम चुनाव का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली पिचकारियां सज गई हैं। रंगों के त्यौहार का लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मोदी-योगी की पिचकारी के साथ ही मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

Noida News
Noida News

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) शहर की दुकानें पिचकारी और रंगों से सज गई हैं. अधिकतर दुकानों में मोदी और योगी की पिचकारियां नजर आ रही हैं. जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है. मोदी-योगी की पिचकारी के साथ ही उनके चेहरे वाले मास्क भी लोग खूब खरीद रहे हैं। होली में अब तीन दिन शेष रह गए हैं. दुकानदारों कहना है कि सबसे ज्यादा डिमांड मोदी-योगी की पिचकारी और उनके मास्कों की है।
नोएडा शहर के अट्टा मार्केट के एक दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि मोदी-योगी की पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड है। दोनों नेताओं के फेस मास्क भी मंगवाए गए थे, लेकिन डिमांड इतनी ज्यादा है कि एक ही दिन में खत्म हो गए. अब और भी मंगाए हैं।

Noida News :

मोदी-योगी की पिचकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मोदी-योगी पिचकारी 100 से लेकर 300 रुपए तक की बिक रही है। इनके मास्क 50 रुपए के बिक रहे हैं। इसके साथ ही कलर से भरे सिलेंडरों को भी लोग पसंद कर रहे है।

नोएडा में बसपा लगाएगी ठाकुर पर दांव, किसी भी समय घोषणा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1