Saturday, 4 May 2024

भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा नोएडा, हो रही है अनूठी श्री रामकथा

Noida News : उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर इन दिनों भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है। नोएडा के…

भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा नोएडा, हो रही है अनूठी श्री रामकथा

Noida News : उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर इन दिनों भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है। नोएडा के सलारपुर में अनूठी रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष तौर पर 21 कुंडीय यज्ञ के लिए मंडप बनाया गया है जो बेहद आकर्षित है। नोएडा में हो रही इस रामकथा में बड़ी संख्या में रामभक्त तथा साधु-संत पहुंच रहे हैं।

सलारपुर के शिव मंदिर में रामकथा

Noida News

आपको बता दें कि नोएडा के सलारपुर स्थित शिव मंदिर मेट्रो स्टेशन 81 के पास इन दिनों 21 कुंडीय श्री राम महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत से संत समागम के लिए जगद्गुरु महामंडलेश्वर द्वाराचार्य पीठाधीश्वर महंत आदि सैकड़ो धर्मगुरु पहुंच रहे हैं। श्रीरामकथा के मुख्य यजमान सुभाष भाटी ने बताया 21 कुण्डीय यज्ञ स्थल तैयार हो चुका है। एक भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर ग्रामवासियों सहित सभी क्षेत्रवासी इसमें बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। श्री राम महायज्ञ आयोजन समिति के महासचिव अशोक भाटी ने बताया इस प्रकार का आयोजन क्षेत्र में पहली बार हो रहा है जिसको लेकर सभी ग्राम वासियो में उत्साह का माहौल है।आयोजन समिति के संरक्षक जलकेश बाबू ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस आयोजन में यजमान रूप में सेवादार रूप में या अन्य किसी भी रूप में उपस्थित होकर आप सभी इस ऐतिहासिक आयोजन का लाभ लें। उन्होंने बताया कि श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर ओमकार दास जी महाराज श्रीमाधोपुर राजस्थान के सानिध्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। श्रीरामकथा में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंच रहे हैं। कथा स्थल पर बनाया गया 21 कुंडीय यज्ञ स्थल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

सांसद बनने के 60 दिन के अंदर करा देंगे सबकी रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post