Monday, 7 October 2024

जेवरात समेत ये कीमती सामान ले उड़े शातिर चोर, मामला दर्ज

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नोएडा में लगातार हो…

जेवरात समेत ये कीमती सामान ले उड़े शातिर चोर, मामला दर्ज

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नोएडा में लगातार हो रही चोरी की खबरों ने नोएडा पुलिस की नाक में दम कर रखा है। शातिर चोरों के नए-नए तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देना देखकर पुलिस भी उन्हें पकड़ने में नाकाम होती दिख रही है। हाल ही में नोएडा से एक और चोरी का मामला सामने आया है।

Noida News

नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में शातिर चोरों ने एक मकान को अपने निशाने पर ले लिया। शातिर बदमाश मौका पाते ही दवे पांव घर के अंदर जा धमके और लाखों रुपए के जेवरात, नगदी, मोबाइल फोन सहित बाइक चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। बताया जा रहा है कि जिस समय चोर मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय परिजन अपने कमरों में सोए हुए थे।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

सेक्टर-22 ए ब्लॉक निवासी जितेंद्र ने बताया कि 11 जुलाई की रात्रि को परिजन खाना खाने के बाद अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। सुबह जब उनकी पत्नी उठी तो घर में रखे तीन मोबाइल फोन गायब थे। उन्होंने जब अलमारी की पड़ताल की तो पता चला कि उसमें रखा मंगलसूत्र, सोने की चेन, 3000 रुपए भी गायब हैं। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक भी चोरी हो गई है। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में मौज-मस्ती करने वालों के आएंगे मजे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1