Monday, 17 February 2025

नोएडा में अवैध अतिक्रमण पर कहर बनकर टूटा प्राधिकरण का बुल्डोजर

Noida News : नोएडा में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण और अवैध…

नोएडा में अवैध अतिक्रमण पर कहर बनकर टूटा प्राधिकरण का बुल्डोजर

Noida News : नोएडा में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। वहीं 26 अप्रैल को नोएडा में सफलता पूर्वक मतदान होने के बाद से नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में रविवार (28 अप्रैल) के दिन नोएडा प्राधिकरण ने 180 करोड़ रूपये की जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त कर कब्जा हासिल कर लिया। इस कार्रवाई से भू-माफियाओं और अतिक्रमण कारियों में हडक़ंप मच गया है।

अवैध इमारतों को किया गया सील

रविवार को ओएसडी क्रांति शेखर और महेंद्र प्रसाद ने अधिकारियों के साथ नोएडा के हाजीपुर और सलारपुर में अवैध निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान नोएडा के हाजीपुर में खसरा नंबर-514 पर निर्मित कांप्लेक्स पर नोटिस चस्पा करते हुए अवैध अतिक्रमण कर्ता के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नोएडा स्थित भंगेल में खसरा संख्या 217,225 226 पर महर्षि ट्रस्ट की सीमा के अंदर अवैध इमारतों को सील करने के निर्देश दिया। वहीं नोएडा के सलारपुर में खसरा संख्या 700 से 715 में करीब 30 हजार वर्गमीटी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस जमीन की अनुमानित लगात करीब 180 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त

इस जमीन पर अवैध दुकाने बनाई गई थी। यहां दो से तीन जेसेबी और भारी पुलिस लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। साथ ही फेंसिंग भी की गई। ये जमीन डीएससी रोड से सटी होने से इसकी कीमत कही ज्यादा है। साथ ही मास्टर प्लान के अनुसार ये जमीन नियोजित भी है। यही नहीं नोएडा के सलारपुर में खसरा संख्या 582,600,601,602,603,605,606,607,608,609,780 पर निर्मित इमारतों पर यह बिल्डिंग अवैध है लिखवाया गया। इन इमारतों को ध्वस्त किए जाने का कार्य जल्द किया जाएगा। इन इमारतों में गाडिय़ों के शो रूम से लेकर सर्विस सेंटर तक शामिल है। जिन पर ये बिल्डिंग अवैध है लिखा गया। इनको जल्द ही तोड़ा जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि नोटिस इसलिए जारी किया गया ताकि ये खुद खाली कर दे । अन्यथा ध्वस्तीकरण में जो खर्च होगा वो भी इन्ही से लिया जाएगा।

Noida News

नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर, बंद किया गया ये फ्लाईओवर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post