Thursday, 2 May 2024

नोएडा में कार से मिली लाखों की नगदी, पुलिस ने पूछा तो उड़े होश

Noida News : लोकसभा चुनाव का आज पहला चरण है। देश भर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में…

नोएडा में कार से मिली लाखों की नगदी, पुलिस ने पूछा तो उड़े होश

Noida News : लोकसभा चुनाव का आज पहला चरण है। देश भर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने वाले धन, शराब और गिफ्ट देने के पैतरे को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है। अगर कोई 50 हजार रूपये से ज्यादा की नगदी अपने साथ लेकर निकलता है तो पुलिस के शिकंजे में फंस सकता है। नोएडा पुलिस ने भी एक ऐसे ही मामले में कार्रवाई करते हुए एक कार से लाखों रूपये की नगदी बरामद की है।

Noida News

वैगनआर कार से मिली नगदी

नोएडा के सेक्टर-63 थाने में पुलिस अवैध रूप से शराब की तस्करी रोकने तथा कैश ले जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। नोएडा के सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एफएनजी तिराहे के पास एक वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोका। कार को अभिषेक अग्रवाल निवासी सेक्टर-9 विजयनगर गाजियाबाद चला रहा था। उसमें उसका साथी गोविंद कुमार निवासी विजयनगर भी बैठा था। नोएडा पुलिस ने जब कार की चैकिंग की तो उसमें से 6 लाख रूपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने जब अभिषेक और गोविंद कुमार से नगदी के बारे में पूछा और दस्तावेज मांगे तो दोनों के होश उड़ गए और अभिषेक व गोविंद की बोलती बंद हो गयी। नोएडा पुलिस ने कार से बरामद 6 लाख रूपये की नगदी को सीज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।

बिग ब्रेकिंग : डीएनडी पर बड़ा हादसा, कार डिवाइडर से टकराई, इंजीनियर की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post