Noida News : नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम जेवर खादर निवासी उमेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई की शाम को उसकी मां रामवती व अन्य महिलाएं खेतों में धन लगाकर ई रिक्शा से वापस घर लौट रही थी।
ई-रिक्शा ने खोया संतुलन
बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक नशे में था। जिस कारण वह संतुलन खो बैठा और ई-रिक्शा खाई में गिर गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक कूदकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में उसकी मां रामवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे कैलाश अस्पताल में दम तोड़ दिया। उमेश के मुताबिक ईरिक्शा में बैठी महिलाएं केला ,चंद्रावती, वती देवी, रामवती भी इस हादसे में घायल हो गई। थाना जेवर पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा की ओशिश सोसायटी के पास तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर लगने से बाइक चालक रविंद्र सिंह व उसकी पत्नी पिंकी नीचे गिर गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर स्थिति में पिंकी को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पिंकी की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पति रविंद्र सिंह ने थाना सूरजपुर में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटी सवार रेलवे विभाग के सीनियर सैंक्शन इंजीनियर की मौत हो गई।
Noida News
छपरौला निवासी नवीन इंदौरा ने बताया कि उसके पिता स्वामी दास रेलवे विभाग में सीनियर सैंक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे वह 13 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल नई दिल्ली में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। उनका छोटा भाई प्रवीण उन्हें छोडऩे के लिए जा रहा था। छिजारसी के पास तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्वामी दास सडक़ पर गिर गए और वाहन का पिछला पहिया उनके सिर के ऊपर से उतर गया। स्वामी दास की मौके पर ही मौत हो गई। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं थाना बादलपुर क्षेत्र के हरिश्चंद्र का बाग के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी इस हादसे में साइकिल सवार अंगद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए यशोदा अस्पताल गाजियाबाद लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रकाश वर्मा की शिकायत पर थाना बादलपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Noida News